Bihar: दो समुदायों के युवक-युवती ने उठाया यह बड़ा कदम,तो गांव में निर्मित हुई तनाव की स्थिति; क्या है कहानी?
दरभंगा के सकतपुर थाना क्षेत्र में दो समुदायों में तनाव फैल गया। दोनों पक्षों में मारपीट की घटना हुई, जिसे पुलिस और क्यूआरटी टीम ने मौके पर पहुंचकर शांत कराया। जानें आखिर क्यों विवाद की स्थिति बनी है, क्या है कहानी?
विस्तार
दरभंगा जिले के सकतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मछैता गांव में दो अलग-अलग समुदाय के युवक-युवती के प्रेम विवाह के बाद गांव में तनाव की स्थिति बन गई। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिससे माहौल बिगड़ गया। सूचना मिलते ही सकतपुर और अलीनगर थाना की पुलिस के साथ क्यूआरटी टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस व स्थानीय जनप्रतिनिधियों की समझाइश के बाद फिलहाल गांव में शांति बनी हुई है।
प्रेम विवाह के बाद बढ़ा विवाद
जानकारी के अनुसार, मछैता गांव निवासी सुरेश कामत के पुत्र सोनू कामत का दूसरे समुदाय की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बुधवार रात युवती ने सोनू को फोन कर अलीनगर बुलाया, जहां दोनों ने शादी कर ली। इसके बाद युवक के परिजनों और ग्रामीणों ने युवती के परिजनों को इस विवाह की जानकारी दी, लेकिन युवती के माता-पिता और परिजनों ने इस रिश्ते को स्वीकार करने से इनकार कर दिया।
युवक के परिजनों ने दोनों को अपने घर में रखने की सहमति दे दी। इसी बात से नाराज होकर देर रात युवती के परिजन मो. समशूल, मो. जुमराती, मो. असलम सहित कई लोग युवक के घर में घुस आए और सोनू कामत, उसकी मां ललिता देवी, भाई रमेश कामत और चाची वीणा देवी के साथ मारपीट की। आरोप है कि हमलावर घर में रखे सामान को भी लूटकर फरार हो गए।
पुलिस ने संभाला मोर्चा
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने सकतपुर थाना को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और क्यूआरटी टीम ने आक्रोशित लोगों को शांत कराया और हालात पर काबू पाया। इसके बाद दोनों पक्षों को समझाइश देकर मामला शांत कराया गया।
ये भी पढ़ें- Bihar News: गंगा किनारे पुलिस-अपराधी मुठभेड़, ज्वेलर्स लूटकांड का एक आरोपी गोली लगने से घायल; दो फरार
पिता ने बताई पूरी कहानी
पीड़ित पक्ष के सुरेश कामत ने बताया कि उनके बेटे और युवती के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसको लेकर कई बार ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों के माध्यम से युवती को समझाया गया, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थी। उन्होंने बताया कि करीब छह महीने पहले भी युवती घर से भागकर उनके यहां आ गई थी, जिसे समाज के लोगों की बैठक के बाद वापस भेज दिया गया था। इसके बावजूद बुधवार को युवती ने फिर बेटे को बुलाकर शादी कर ली।
पुलिस कर रही जांच
इस संबंध में सकतपुर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों को समझाकर स्थिति शांत कर दी गई है और फिलहाल गांव में शांति बनी हुई है। अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।