{"_id":"696a1aa6682d0d9d4c0c3e30","slug":"bihar-prashant-kishor-met-with-the-family-members-in-the-case-of-the-student-death-at-a-patna-hostel-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: पटना हॉस्टल में छात्रा की मौत का मामला, प्रशांत किशोर ने की परिजनों से मुलाकात; मिलकर क्या कहा?","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: पटना हॉस्टल में छात्रा की मौत का मामला, प्रशांत किशोर ने की परिजनों से मुलाकात; मिलकर क्या कहा?
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Fri, 16 Jan 2026 04:31 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar: पटना के गर्ल्स हॉस्टल में छात्रा की संदिग्ध मौत के मामले में प्रशांत किशोर परिजनों से मिले। उन्होंने निष्पक्ष जांच प्रारंभिक चूक सुधार और परिवार को न्याय दिलाने की मांग की। परिजनों पर दबाव डालने का आरोप भी लगाया गया।
प्रशांत किशोर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पटना के गर्ल्स हॉस्टल में एक छात्रा की संदिग्ध मौत के मामले में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर परिजनों से मिलने जहानाबाद जिले के पटियामा गांव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस को मामले की नई सिरे से जांच करनी चाहिए।
Trending Videos
प्रशांत किशोर ने स्पष्ट किया कि जनसुराज पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है और परिवार को न्याय दिलाना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ अनुसंधानकर्ता परिजनों पर दबाव डाल रहे हैं ताकि केस को रफा-दफा किया जा सके। यदि ऐसा होता है, तो जन सुराज इस लड़ाई को आगे बढ़ाएगा। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस ने प्रारंभिक जांच में कोई गलती की है, तो उसमें सुधार कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने में सहयोग किया जाना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढे़ं: गोपालगंज में तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक का कहर, बाइक सवार दो युवकों को रौंदा; मौके पर हुई मौत
परिजनों ने आरोप लगाया है कि छात्रा के साथ रेप की आशंका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इस पहलू से इनकार नहीं किया जा रहा है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गुस्सा है और वे निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। प्रशांत किशोर ने परिजनों से मिलने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि कल वे पीड़िता के परिवार के साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मिलकर गहन और निष्पक्ष जांच की मांग करेंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि न्याय नहीं मिला, तो जन सुराज संविधान के दायरे में रहकर सभी आवश्यक और लोकतांत्रिक कदम उठाएगा। इस दौरान प्रशांत किशोर ने मृत छात्रा की मां से भी मुलाकात कर पूरी जानकारी प्राप्त की।