सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Patna News ›   Bihar News: Ravi Shankar Prasad Targets Opposition Saving Constitution on Bengal Incident

Bihar: 'बंगाल की घटना पर संविधान की रक्षा करने की बात करने वाले मौन क्यों?', रविशंकर प्रसाद का विपक्ष पर तंज

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: शबाहत हुसैन Updated Fri, 16 Jan 2026 05:58 PM IST
विज्ञापन
सार

Ravi Shankar Prasad: चारा घोटाले मामले में सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जांच रोककर फाइलें छीन ली थीं। सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की और ईडी ने डीजीपी निलंबन की सिफारिश की। अगली सुनवाई तीन फरवरी को होगी।

Bihar News: Ravi Shankar Prasad Targets Opposition Saving Constitution on Bengal Incident
रविशंकर प्रसाद - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पटना साहिब के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा बर्बरतापूर्वक ईडी के अधिकारियों को जांच के क्रम में रोकने की कोशिश की गई, उसकी सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने जो टिप्पणी की है, उससे गंभीर सवाल खड़े होते हैं।  

Trending Videos

  
उन्होंने इस घटना की भर्त्सना करते हुए कहा कि कोर्ट में सरकार की ओर से बताया गया कि आईपैक कंपनी के पास कोयला घोटाले के मनी लॉन्ड्रिंग के 20 करोड़ रुपये जमा करने का संदेहास्पद सबूत मिले थे, इस कारण जांच जरूरी थी। यह घोटाला करीब तीन हजार करोड़ रुपये का है। उन्होंने कहा कि इस सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट में ईडी ने स्पष्ट रूप से बताया है कि वहाँ हम क्यों गए थे? जांच के क्रम में वहाँ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहुंच गईं और एक फाइल लेकर निकल गईं। वहाँ पुलिस के बड़े अधिकारी भी पहुंचे और फाइल लेकर भागते नजर आए, यह हास्यास्पद दृश्य सभी ने देखा। वहाँ डीजीपी भी साथ थे।  
विज्ञापन
विज्ञापन

  

उन्होंने यह भी कहा कि उच्च न्यायालय में सुनवाई रोकने के लिए टीएमसी के लीगल सेल द्वारा यह सूचना दी गई कि सभी लोग आ जाओ। यह बात भी सुप्रीम कोर्ट को बताई गई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ईडी की यह छापेमारी ममता बनर्जी के आवास, दफ्तर, टीएमसी के कार्यालय या किसी नेता के घर पर नहीं हो रही थी, यह छापेमारी आईपैक कंपनी के कार्यालय में हो रही थी। आजाद भारत के इतिहास में पहली बार हुआ कि एक मुख्यमंत्री भागते हुए पहुंची और भ्रष्टाचार की जांच कर रही एजेंसी से फाइल छीन ले।  

पढ़ें: सरकारी डॉक्टर अब नहीं कर पाएंगे प्राइवेट प्रैक्टिस, स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने की नई नीति का एलान
  
चारा घोटाले पर क्या बोले?
चारा घोटाला की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि उस समय कभी भी पटना के सीबीआई के दफ्तर पर हमला नहीं बोला गया, यह स्वीकार करने वाली बात है। यह पहली बार हुआ कि कोई मुख्यमंत्री अपने पदाधिकारियों के साथ भ्रष्टाचार, कोयला घोटाला के मामले में ईडी जांच कर रही हो और उसे रोके और फाइल छीनकर ले आए और जांच जबरन रोक दे। उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में तल्ख टिप्पणी की है। उन्होंने मुख्यमंत्री को भी नोटिस दिया है। ईडी ने डीजीपी को निलंबित करने की मांग की है। तीन फरवरी को अगली सुनवाई होनी है। उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा कि न्याय मिलेगा।  
  
विपक्ष को लेकर क्या बोले?
सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जिस तरह से ममता सरकार और स्वयं ममता बनर्जी ने सारे संवैधानिक मर्यादाओं को तार-तार किया, उसकी हम भर्त्सना करते हैं। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि संविधान और संविधान की रक्षा करने की बात करने वाले मौन क्यों हैं? राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, स्टालिन या वामपंथी दल रोज संविधान की बात करते हैं तो भ्रष्टाचार के मामले में जांच के दौरान एक मुख्यमंत्री फाइल छीन ले तो वे कब बोलेंगे? रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इनका दोहरा मापदंड आज सबके सामने है। घोर असंवैधानिक आचरण जो आया है, उस पर भी ये खामोश हैं। देश की जनता ने इनके सही चेहरे को पहचान लिया है, इस कारण वोट के जरिए पश्चिम बंगाल में भी उन्हें बेनकाब करेंगे। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed