सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   bihar patna maner me Encounter between the criminal who shot a gold merchant and the police, criminal injured

Bihar: गंगा किनारे पुलिस व अपराधियों के बीच मुठभेड़, ज्वेलर्स लूटकांड का एक आरोपी गोली लगने से घायल; दो फरार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना/मनेर Published by: पटना ब्यूरो Updated Fri, 16 Jan 2026 08:06 AM IST
विज्ञापन
सार

पटना के मनेर थाना क्षेत्र में लूटकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच गंगा नदी किनारे भीषण मुठभेड़ हुई। जवाबी कार्रवाई में एक अपराधी गोली लगने से घायल हुआ, जबकि दो अन्य फरार हो गए।

bihar patna maner me Encounter between the criminal who shot a gold merchant and the police, criminal injured
पटना के मनेर के पास लूट में शामिल अपराधी और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान घायल अपराधी।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

छह दिन पहले बस्ती रोड स्थित गणपति ज्वेलर्स के मालिक संजय सोनी पर लूट के दौरान गोली चलाने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसके बाद मनेर थाना क्षेत्र के रतन टोला–सादिकपुर स्थित गंगा नदी के किनारे पुलिस और अपराधियों के बीच काफी देर तक भीषण मुठभेड़ हुई।

Trending Videos

मुठभेड़ के दौरान मनेर थाना अध्यक्ष रजनीश कुमार समेत पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें एक अपराधी के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। वहीं, दो अन्य अपराधी मौके से फरार होने में सफल रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

घायल अपराधी गिरफ्तार
मुठभेड़ में घायल अपराधी की पहचान मनेर थाना क्षेत्र के सुअर मरवा पंचायत अंतर्गत चौरासी गांव निवासी सुभाष राय के पुत्र नीतीश कुमार के रूप में हुई है। घायल अवस्था में उसे पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है।

फरार अपराधियों की तलाश जारी
मुठभेड़ के बाद फरार हुए दोनों अपराधियों की पहचान कर ली गई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही पटना पश्चिमी सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह और दानापुर डीएसपी-2 अमरेंद्र कुमार झा भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।

थाना अध्यक्ष ने दी जानकारी
मनेर थाना अध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम के साथ छापेमारी की जा रही थी। सूचना मिली थी कि आरोपी गंगा नदी के किनारे छिपे हुए हैं। इसी क्रम में रतन टोला–सादिकपुर क्षेत्र में दबिश दी गई, जहां अपराधियों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस को भी गोली चलानी पड़ी, जिसमें नीतीश कुमार घायल हो गया।

ये भी पढ़ें- 'लड़कियों को मंत्रियों के चेंबर तक पहुंचाया...': पटना गर्ल्स हॉस्टल छात्रा मौत मामले में सांसद पप्पू यादव का गंभीर आरोप

छह दिन पहले हुई थी वारदात
गौरतलब है कि 9 जनवरी को मनेर के बस्ती रोड स्थित गणपति ज्वेलर्स के मालिक संजय सोनी से लूट के दौरान बदमाशों ने गोली मारकर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया था। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों अपराधी अपनी बाइक मौके पर छोड़कर फरार हो गए थे। बाद में जांच में पता चला कि बरामद बाइक राजीव नगर थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी, जिसका इस्तेमाल अपराधियों ने घटना को अंजाम देने में किया था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान जारी है।

 

पटना के मनेर के पास लूट में शामिल अपराधी और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान घायल अपराधी, बराम

पटना के मनेर के पास लूट में शामिल अपराधी और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान घायल अपराधी, बराम

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed