{"_id":"696a1711d7db3d71eb0045b9","slug":"airplane-makes-emergency-landing-at-jabalpur-railway-station-jabalpur-news-c-1-1-noi1229-3848078-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jabalpur News: रेलवे स्टेशन पर उतरा विमान? एआई जनरेटेड वीडियो पर एयरपोर्ट अथॉरिटी का एक्शन, शिकायत दर्ज कराई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jabalpur News: रेलवे स्टेशन पर उतरा विमान? एआई जनरेटेड वीडियो पर एयरपोर्ट अथॉरिटी का एक्शन, शिकायत दर्ज कराई
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जबलपुर
Published by: जबलपुर ब्यूरो
Updated Fri, 16 Jan 2026 06:41 PM IST
विज्ञापन
सार
जबलपुर रेलवे स्टेशन पर विमान की आपात लैंडिंग का दावा करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हलचल मच गई। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इसे साफ तौर पर फर्जी बताते हुए पुलिस प्रशासन से इसे वायरल करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।
फर्जी वीडियो पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने लिया एक्शन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सोशल मीडिया पर जबलपुर रेलवे स्टेशन में यात्री विमान की आपातकालीन लैंडिंग का दावा करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में रेलवे ट्रैक पर इंजन के पास एक हवाई जहाज खड़ा दिखाई देता है और एक युवक यह कहते हुए दिख रहा है कि स्टेशन पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है।
Trending Videos
हालांकि एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इस वीडियो को पूरी तरह फर्जी और एआई से जनरेटेड बताया है। जबलपुर एयरपोर्ट के डायरेक्टर आर.आर. पांडे ने वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए तत्काल सुरक्षा संबंधी बैठक बुलाई। उनका कहना है कि ऐसी कोई घटना जबलपुर में नहीं हुई है और वायरल वीडियो पूरी तरह भ्रम फैलाने वाला है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Chhindwara News: बच्ची के लगातार रोने से परेशान मां ने रूमाल से दबाया गला, गिरफ्तारी के बाद कोर्ट ने जेल भेजा
डायरेक्टर पांडे ने कहा कि इस प्रकार के फेक और एआई जनरेटेड वीडियो समाज में अनावश्यक घबराहट और गलतफहमी फैलाते हैं। वायरल क्लिप को पुलिस अधिकारियों के साथ साझा किया गया है। अब पुलिस इस बात की जांच करेगी कि वीडियो किसने बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल किया।
खमरिया थाना प्रभारी राजकुमार खटीक ने बताया कि एयरपोर्ट पर हुई सुरक्षा बैठक में डुमना चौकी प्रभारी शामिल थे। एयरपोर्ट डायरेक्टर ने मौखिक रूप से जानकारी दी है लेकिन अभी तक लिखित शिकायत नहीं मिली है। लिखित शिकायत मिलते ही पुलिस विधि अनुसार कार्रवाई शुरू करेगी। उन्होंने कहा कि संभवतः लाइक और व्यूज बढ़ाने के लिए किसी ने एआई का उपयोग कर यह वीडियो तैयार किया और वायरल कर दिया।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X