{"_id":"696a234a3f0c66f5ab0729e6","slug":"eight-people-including-the-husband-and-other-members-of-the-in-laws-family-have-been-named-in-the-dowry-harassment-case-shahjahanpur-news-c-122-1-spn1003-163122-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: दहेज उत्पीड़न में पति समेत ससुराल पक्ष के आठ लोग नामजद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: दहेज उत्पीड़न में पति समेत ससुराल पक्ष के आठ लोग नामजद
विज्ञापन
विज्ञापन
बंडा। दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालवालों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। बाद में बेटी को मायके से विदा करा ले जाने के लिए कहने उसकी ससुराल गए विवाहिता के पिता से भी मारपीट की गई। इस मामले में पुलिस ने विवाहिता के पति समेत ससुराल पक्ष के आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
नभीची गांव के कल्लू ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पुत्री संगीता की शादी तीन वर्ष पहले पीलीभीत के बिलसंडा क्षेत्र के गांव कल्याणपुर निवासी गंगाचरन के पुत्र मुकेश के साथ की थी। ससुराल वाले शादी में दिए गए दहेज से असंतुष्ट होकर और दहेज मांगने लगे। मांग पूरी नही कर पाने पर पुत्री काे पति और ससुर के अलावा सास माया देवी, ननद ममता, देवर राजकुमार और राजकिशोर, जेठ रामनिवास और सैदापुर निवासी नंदोई अखिलेश ने आए दिन पीटना शुरू कर दिया।
करीब आठ माह पहले आरोपियों ने बेटी को मारपीट कर घर से निकाल दिया। गत 23 सितंबर को जब वह पुत्री की विदाई को लेकर कहने गए तो आरोपी उनपर हमलावर हो गए। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार राय ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही आरोपी गिरफ्तार किए जाएंगे। संवाद
Trending Videos
नभीची गांव के कल्लू ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पुत्री संगीता की शादी तीन वर्ष पहले पीलीभीत के बिलसंडा क्षेत्र के गांव कल्याणपुर निवासी गंगाचरन के पुत्र मुकेश के साथ की थी। ससुराल वाले शादी में दिए गए दहेज से असंतुष्ट होकर और दहेज मांगने लगे। मांग पूरी नही कर पाने पर पुत्री काे पति और ससुर के अलावा सास माया देवी, ननद ममता, देवर राजकुमार और राजकिशोर, जेठ रामनिवास और सैदापुर निवासी नंदोई अखिलेश ने आए दिन पीटना शुरू कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
करीब आठ माह पहले आरोपियों ने बेटी को मारपीट कर घर से निकाल दिया। गत 23 सितंबर को जब वह पुत्री की विदाई को लेकर कहने गए तो आरोपी उनपर हमलावर हो गए। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार राय ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही आरोपी गिरफ्तार किए जाएंगे। संवाद
