{"_id":"696a1ee726339cd01e01c776","slug":"threat-to-blow-up-yamunanagar-district-secretariat-building-evacuated-after-phone-call-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"यमुनानगर जिला सचिवालय को उड़ाने की धमकी: ई-मेल के बाद खाली कराया गया, बम स्क्वायड और पुलिस ने संभाला मोर्चा","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
यमुनानगर जिला सचिवालय को उड़ाने की धमकी: ई-मेल के बाद खाली कराया गया, बम स्क्वायड और पुलिस ने संभाला मोर्चा
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुनानगर (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Fri, 16 Jan 2026 05:14 PM IST
विज्ञापन
सार
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार धमकी देने वाले कॉल की जांच की जा रही है और कॉल डिटेल खंगाली जा रही हैं। देर शाम तक तलाशी अभियान जारी रहा। अधिकारियों ने बताया कि स्थिति पर पूरी तरह नजर रखी जा रही है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी सुरक्षा इंतजाम पुख्ता किए गए हैं।
यमुनानगर जिला सचिवालय
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
सायं करीब चार बजे सीटीएम पीयूष गुप्ता को ई-मेल पर यमुनानगर जिला सचिवालय को उड़ाने की धमकी मिलने से प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही तत्काल एहतियातन यमुनानगर जिला सचिवालय को खाली करा लिया गया। सचिवालय परिसर में मौजूद अधिकारी व कर्मचारी जान बचाने के लिए तेजी से बाहर निकलते दिखे, वहीं कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
Trending Videos
धमकी को गंभीरता से लेते हुए मौके पर भारी संख्या में हरियाणा पुलिस बल तैनात किया गया। बम स्क्वायड को भी बुलाया गया, जिसने परिसर के भीतर और आसपास सघन तलाशी अभियान शुरू किया। सुरक्षा कारणों से सर्च अभियान के दौरान किसी भी व्यक्ति को सचिवालय के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई। प्रवेश द्वारों पर बैरिकेडिंग कर पुलिस कर्मियों ने मोर्चा संभाले रखा।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार धमकी देने वाली ई-मेल की जांच की जा रही है। देर शाम तक तलाशी अभियान जारी रहा। अधिकारियों ने बताया कि स्थिति पर पूरी तरह नजर रखी जा रही है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी सुरक्षा इंतजाम पुख्ता किए गए हैं। फिलहाल सचिवालय में कामकाज अस्थायी रूप से प्रभावित रहा, जबकि कर्मचारियों में दहशत का माहौल देखा गया।