Bihar Crime: नहर किनारे मिला सिर कटा महिला का नरकंकाल, एफएसएल टीम को बुलाया गया; मुंगेर में सनसनी
Bihar: मुंगेर जिले के असरगंज थाना क्षेत्र के चोरगांव उतरवाड़ी टोला में सड़क किनारे नहर के पास महिला का नरकंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कंकाल बरामद कर जांच शुरू की, एफएसएल टीम बुलाई जा रही है।
विस्तार
मुंगेर जिले के असरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरगांव के उतरवाड़ी टोला में सड़क किनारे नहर के पास एक महिला का नरकंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। नरकंकाल की सूचना मिलते ही आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए, जिससे घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई। इस दौरान लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं होती रहीं।
सूचना मिलते ही असरगंज थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी। पुलिस ने नरकंकाल को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, फॉरेंसिक जांच के लिए एफएसएल टीम को भी बुलाया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में नरकंकाल महिला का बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार नरकंकाल का सिर धड़ से अलग पाया गया है और आशंका जताई जा रही है कि यह कुछ दिन पुराना है।
पढे़ं: फारबिसगंज के आंबेडकर आवासीय विद्यालय में दर्दनाक हादसा, 11वीं के छात्र की डूबने से हुई मौत
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नरकंकाल की पहचान और मौत के कारणों का पता लगाने के लिए फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी। इसके साथ ही आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी के मामलों से भी मिलान किया जा रहा है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा।