सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Brother kills sister in Amritsar of Punjab

Amritsar: भाई ने तलवार से काट बहन को उतारा मौत के घाट, 11 अक्तूबर को थी शादी, सामने आ रही ये वजह

संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर (पंजाब) Published by: ajay kumar Updated Sat, 08 Oct 2022 12:41 AM IST
विज्ञापन
सार

मृतका के पिता जसपाल सिंह के बयान पर गुरजंट सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। हत्या में इस्तेमाल तलवार को भी बरामद कर लिया गया है। आरोपी गुरजंट की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दबिश देनी शुरू कर दी है।

Brother kills sister in Amritsar of Punjab
सांकेतिक तस्वीर।

विस्तार
Follow Us

पंजाब के अमृतसर के गांव दीनेवाल में भाई ने चरित्र पर संदेह के चलते अपनी छोटी बहन को तलवार से हमला करके मौत के घाट उतार दिया। मृतका अरजिंदर कौर की 11 अक्तूबर को शादी होने वाली थी। अरजिंदर कौर शुक्रवार शाम को बाजार से विवाह के लिए सामान की खरीदारी के लिए घर से रवाना हुई थी। तभी उसके भाई गुरजंट सिंह ने पीछे से तलवार से हमला कर दिया और मौके पर ही अरजिंदर की मौत हो गई।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


जानकारी के अनुसार गांव दीनेवाल निवासी जसपाल सिंह ने बताया कि उसकी 19 वर्षीय बेटी अरजिंदर कौर का विवाह होना था। 11 अक्तूबर को अरजिंदर कौर की शादी थी। विवाह की तैयारी के लिए अरजिंदर कौर शुक्रवार शाम को करीब चार बजे रिश्तेदार के साथ बाइक पर घर से निकली थी। इसी दौरान उसके बड़े भाई गुरजंट सिंह ने पीछे से तलवार से हमला किया। बाइक पर रिश्तेदार के पीछे बैठी अरजिंदर कौर तलवार से हुए हमले में गिर गई। गुरजंट ने उसके ऊपर तलवार से तीन वार किए। अरजिंदर कौर की मौके पर ही मौत हो गई। 
विज्ञापन
विज्ञापन


मृतका के पिता जसपाल सिंह ने पुलिस को बताया कि वह मेहनत मजदूरी करके परिवार चलाता था। बेटी के विवाह के लिए काफी मेहनत से पैसा इकट्ठा किया था। अरजिंदर कौर का बड़ा भाई गुरजंट सिंह बहन के चरित्र पर संदेह करता था। इसके चलते दोनों में अक्सर लड़ाई झगड़ा होता रहता था। 

घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी अरुण कुमार, थाना प्रभारी राजिंदर सिंह, चौकी कंग के इंचार्ज लखविंदर सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के पिता जसपाल सिंह के बयान पर गुरजंट सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। हत्या में इस्तेमाल तलवार को भी बरामद कर लिया गया है। आरोपी गुरजंट की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दबिश देनी शुरू कर दी है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed