{"_id":"691db28d3b8b6d03e6003e4f","slug":"grandmother-and-granddaughter-injured-in-a-bull-attack-in-awas-vikas-shahjahanpur-news-c-122-1-sbly1036-158124-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: आवास विकास में सांड़ के हमले से दादी-पोती घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: आवास विकास में सांड़ के हमले से दादी-पोती घायल
विज्ञापन
विज्ञापन
कॉलोनी में गाेवंशीय पशुओं और बंदरों से लोग दहशत में
संवाद न्यूज एजेंसी
शाहजहांपुर। महानगर की आवास विकास कॉलोनी, बरेली मोड़ में घर के बाहर टहल रहीं दादी और पोती पर सांड़ ने हमला कर दिया। दोनों के गंभीर चोटें आईं हैं। दोनों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भिजवाया गया है। लोगों ने बंदर और गोवंशीय पशुओं से निजात दिलाने की मांग की है।
नगर निगम के वार्ड संख्या 23 में स्थित आवास विकास कॉलोनी में इन दिनों छुट्टा पशुओं और बंदरों का आतंक है। 17 नवंबर को आवास संख्या 5/15 निवासी सुषमा वर्मा (67) अपनी पोती श्रीनिका वर्मा (दो वर्ष) को घर के बाहर टहला रहीं थीं। तभी अचानक सांड़ ने हमला कर दिया। आसपास के लोगों ने जैसे-तैसे सांड़ को भगाया।
हादसे में सुषमा की पसलियों तथा श्रीनिका के चेहरे पर चोटें आईं हैं। लोगों के मुताबिक काॅलोनी में छुट्टा पशु और बंदर घूमते रहते हैं। लोगों का घरों से निकलना भी दूभर हो गया है। आए दिन कोई न कोई हादसे का शिकार हो रहा है। नगर निगम और आवास एवं विकास परिषद के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।
काॅलोनी के उज्ज्वल शर्मा, मुनीष आर्या, पवन गुप्ता, सुरेंद्र कुमार, कुलदीप सिंह, अमित सिंह, कामाक्षी वर्मा, प्रवीण सक्सेना, कीर्ती सक्सेना आदि ने डीएम से कार्रवाई की मांग की है। पार्षद सिद्धार्थ शुक्ला ने बताया कि नगर आयुक्त से वार्ता कर काॅलोनी से छुट्टा पशुओं को पकड़वाया जाएगा।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
शाहजहांपुर। महानगर की आवास विकास कॉलोनी, बरेली मोड़ में घर के बाहर टहल रहीं दादी और पोती पर सांड़ ने हमला कर दिया। दोनों के गंभीर चोटें आईं हैं। दोनों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भिजवाया गया है। लोगों ने बंदर और गोवंशीय पशुओं से निजात दिलाने की मांग की है।
नगर निगम के वार्ड संख्या 23 में स्थित आवास विकास कॉलोनी में इन दिनों छुट्टा पशुओं और बंदरों का आतंक है। 17 नवंबर को आवास संख्या 5/15 निवासी सुषमा वर्मा (67) अपनी पोती श्रीनिका वर्मा (दो वर्ष) को घर के बाहर टहला रहीं थीं। तभी अचानक सांड़ ने हमला कर दिया। आसपास के लोगों ने जैसे-तैसे सांड़ को भगाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे में सुषमा की पसलियों तथा श्रीनिका के चेहरे पर चोटें आईं हैं। लोगों के मुताबिक काॅलोनी में छुट्टा पशु और बंदर घूमते रहते हैं। लोगों का घरों से निकलना भी दूभर हो गया है। आए दिन कोई न कोई हादसे का शिकार हो रहा है। नगर निगम और आवास एवं विकास परिषद के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।
काॅलोनी के उज्ज्वल शर्मा, मुनीष आर्या, पवन गुप्ता, सुरेंद्र कुमार, कुलदीप सिंह, अमित सिंह, कामाक्षी वर्मा, प्रवीण सक्सेना, कीर्ती सक्सेना आदि ने डीएम से कार्रवाई की मांग की है। पार्षद सिद्धार्थ शुक्ला ने बताया कि नगर आयुक्त से वार्ता कर काॅलोनी से छुट्टा पशुओं को पकड़वाया जाएगा।