{"_id":"691db2ee492c8efbf101895b","slug":"teenager-dies-in-road-accident-in-nigohi-shahjahanpur-news-c-122-1-spn1004-158110-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: निगोही में हुए सड़क हादसे में किशोर की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: निगोही में हुए सड़क हादसे में किशोर की मौत
विज्ञापन
अमन कुमार का फाइल फोटो। स्रोत: परिजन
विज्ञापन
कैटरिंग का करता था काम, लौट रहा था घर
संवाद न्यूज एजेंसी
शाहजहांपुर। निगोही के जठियूरा गांव निवासी 17 वर्षीय बाइक सवार अमन कुमार की मंगलवार रात पतराजपुर तिराहा पर किसी वाहन की टक्कर लगने से मौत हो गई।
रामबहोरे ने बताया कि बेटा अमन कुमार एक टेंट हाउस पर कैटरिंग का काम करता था। मंगलवार की शाम परिवार के सुमित व रवि के साथ एक शादी समारोह में गया था। बताया कि काम निपटाने के बाद वह बाइक से घर के लिए जा रहा था। रात करीब 11 बजे पतराजपुर के पास किसी वाहन की टक्कर लगने से बेटा घायल हो गया।
जानकारी होने पर मौके पर गए। इसके बाद बेटे को लेकर राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचे। यहां बेटे को मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि बेटा अमन दो भाइयों में बड़ा था। अमन ने हेलमेट नहीं लगाया था। निगोही थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि हादसा किस वाहन से हुआ, पता लगाया जा रहा है।
--
डीसीएम की टक्कर लगने से साइकिल सवार की जान गई
शाहजहांपुर। रोजा थाना क्षेत्र के बरनई नौगवां गांव निवासी साइकिल सवार 65 वर्षीय बहादुरलाल की दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर जमुका दोराहा पर डीसीएम की टक्कर लगने से मौत हो गई। वह मिल से ड्यूटी कर घर लौट रहे थे।
धर्मवीर ने बताया कि पिता बहादुरलाल फ्लोर मिल में काम करते थे। मंगलवार की शाम करीब छह बजे पिता साइकिल से वापस घर आ रहे थे। जमुका दोराहा पर पहुंचते ही डीसीएम की टक्कर लगने से वह घायल हो गए। कटिया कम्मू गांव के रहने वाले एक व्यक्ति की सूचना पर परिवार के लोग मौके पर गए।
पुलिस की मदद से घायल बहादुरलाल को लेकर राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचे, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी। उन्होंने बताया कि डीसीएम चालक मौके से भाग गया। रोजा थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि सीसी कैमरे चेक कराए गए हैं। तहरीर प्राप्त होने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
शाहजहांपुर। निगोही के जठियूरा गांव निवासी 17 वर्षीय बाइक सवार अमन कुमार की मंगलवार रात पतराजपुर तिराहा पर किसी वाहन की टक्कर लगने से मौत हो गई।
रामबहोरे ने बताया कि बेटा अमन कुमार एक टेंट हाउस पर कैटरिंग का काम करता था। मंगलवार की शाम परिवार के सुमित व रवि के साथ एक शादी समारोह में गया था। बताया कि काम निपटाने के बाद वह बाइक से घर के लिए जा रहा था। रात करीब 11 बजे पतराजपुर के पास किसी वाहन की टक्कर लगने से बेटा घायल हो गया।
जानकारी होने पर मौके पर गए। इसके बाद बेटे को लेकर राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचे। यहां बेटे को मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि बेटा अमन दो भाइयों में बड़ा था। अमन ने हेलमेट नहीं लगाया था। निगोही थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि हादसा किस वाहन से हुआ, पता लगाया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीसीएम की टक्कर लगने से साइकिल सवार की जान गई
शाहजहांपुर। रोजा थाना क्षेत्र के बरनई नौगवां गांव निवासी साइकिल सवार 65 वर्षीय बहादुरलाल की दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर जमुका दोराहा पर डीसीएम की टक्कर लगने से मौत हो गई। वह मिल से ड्यूटी कर घर लौट रहे थे।
धर्मवीर ने बताया कि पिता बहादुरलाल फ्लोर मिल में काम करते थे। मंगलवार की शाम करीब छह बजे पिता साइकिल से वापस घर आ रहे थे। जमुका दोराहा पर पहुंचते ही डीसीएम की टक्कर लगने से वह घायल हो गए। कटिया कम्मू गांव के रहने वाले एक व्यक्ति की सूचना पर परिवार के लोग मौके पर गए।
पुलिस की मदद से घायल बहादुरलाल को लेकर राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचे, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी। उन्होंने बताया कि डीसीएम चालक मौके से भाग गया। रोजा थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि सीसी कैमरे चेक कराए गए हैं। तहरीर प्राप्त होने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

अमन कुमार का फाइल फोटो। स्रोत: परिजन