सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Five killed in road accident in Rewari of Haryana

रेवाड़ी में भीषण हादसा: खड़ी कार को बस ने मारी टक्कर, 5 युवकों की मौत, बस सवार 11 लोग घायल

संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी (हरियाणा) Published by: ajay kumar Updated Wed, 28 Sep 2022 02:59 PM IST
विज्ञापन
सार

पांचों युवक गांव लाधुवास के रहने वाले हैं। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। गांव सालावास कट के पास हादसा हुआ। बस सवार 11 लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

Five killed in road accident in Rewari of Haryana
हादसे के बाद कार की हालत। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार
Follow Us

दिल्ली-जयपुर हाईवे-48 पर बुधवार को गांव सालावास कट के पास बस ने हाईवे किनारे खड़ी एक कार में टक्कर मार दी। इससे कार सवार पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी युवक गांव लाधुवास के रहने वाले हैं। वहीं, हादसे में बस सवार 11 यात्री घायल हो गए।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से घायलों को बावल के अस्पताल व रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है। मृतकों की पहचान गांव लाधुवास निवासी सचिन (25) पुत्र भुदेव, महेश (25) पुत्र पतराम, संदीप उर्फ सोनू (24) पुत्र बदलूराम, नितेश (21) पुत्र कर्मबीर, कपिल (20) पुत्र युदवीर थे। युवाओं के अंग भी इधर-उधर बिखरे हुए मिले। कार महेश की थी। सभी लोग एक कार्यक्रम से लौटकर वहां रुके थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

 


पुलिस को दी शिकायत में लाधुवास निवासी सुरेश कुमार ने बताया कि वह बुधवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे हाईवे-48 पर ताऊ छावड़ी ढाबा पर बैठा था। इस दौरान देखा कि होटल हवेली के सामने मेन रोड पर एक ब्रेजा कार खड़ी थी, जिसमें 5 युवक बैठे थे। इसी दौरान एक हरियाणा रोडवेज की सोनीपत डिपो की बस जयपुर की तरफ से बिना हॉर्न दिए तेज रफ्तार से आर रही थी।

बस ने कार में सीधी टक्कर मार दी। इससे कार घूमकर सर्विस रोड पर आ गई और पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। सुरेश ने कार के पास जाकर देखा तो उसमें बैठे सचिन पुत्र भुदेव गांव लाधुवास, महेश पुत्र पतराम गांव लाधुवास, संदीप उर्फ सोनू पुत्र बदलूराम गांव लाधुवास, नितेश पुत्र कर्मबीर गांव लाधुवास, कपिल पुत्र युदवीर निवासी गांव लाधुवास बैठे थे। सभी की मौके पर ही मौत हो गई।

उधर, बस में सवार जिला अलवर निवासी गौरव कुमार, बिलासपुर के गांव पथरेड़ी निवासी सुमन, झज्जर निवासी लक्ष्मी, नांगल चौधरी निवासी सरोज, जिला सीकर के जुगलपुरा गांव निवासी राजेंद्र पवार, रेवाड़ी की गांव झाबुआ निवासी सोमदत्त, दिल्ली निवासी रामचंद्र, दिल्ली निवासी मनीष कुमार, दिल्ली के सुल्तान पुरी निवासी हजारीलाल, सीकर के गांव राजपुरा निवासी रामेश्वर व दिल्ली निवासी मांगेलाल घायल हो गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बावल थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed