सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   road accidents

अलग-अलग हादसे में 4 की मौत, एक जख्मी

अमर उजाला, चंडीगढ़ Updated Mon, 02 Dec 2013 12:05 PM IST
विज्ञापन
road accidents
विज्ञापन
ट्रैफिक पुलिस के लाख जागरूकता के बावजूद हादसों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। अलग-अलग हादसों में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक जख्मी हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


हादसों में एक बच्चा, एक महिला, एक बुजुर्ग और एक युवक की मौत हुई। पुलिस ने वाहन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पहला हादसा सेक्टर-31 स्थित हल्लोमाजरा लाइट प्वांइट के पास हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन


वहां एक अज्ञात वाहन चालक एक 5 साल के बच्चे अभिषेक को टक्कर मार भाग गया। आसपास के लोगों ने पुलिस की सहायता से अभिषेक को सेक्टर-32 अस्पताल में पहुंचाया, जहां पर इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

अभिषेक अपने माता-पिता के साथ हल्लोमाजरा कॉलोनी में रहता था। सड़क पार करते समय हादसा हुआ। दूसरी दुर्घटना सेक्टर-2 के मोड़ के पास हुई।

वहां एक कार चालक ने साइकिल पर जा रही एक 29 वर्षीय महिला को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे महिला बुरी तरह से जख्मी हो गई। उसके सिर पर गंभीर चोटे आईं। उसे गंभीर हालत में पीजीआई में भर्ती करवाया गया। इलाज के दौरान वहां उसकी मौत हो गई।

सेक्टर-10 की रहने वाली भावना देवी मकानों में साफ-सफाई का काम करती थीं। शनिवार रात भी किसी कोठी से काम खत्म कर घर वापस लौट रही थीं। इस दौरान कार चालक मोहाली निवासी अरुण हूंजा ने उसे कार से टक्कर मार दी। अरुण डेराबस्सी स्थित किसी फैक्टरी में काम करता है। वह किसी काम से चंडीगढ़ आ रहा था।

तीसरा हादसा सेक्टर-17/18 की विभाजित सड़क के पास शनिवार देर शाम हुआ। वहां एक एक्टिवा चालक ने एक 80 वर्षीय बुजुर्ग सतपाल को टक्कर मार मौके से भाग गया। सेक्टर-18 के रहने वाला सतपाल सैर करने के लिए घर से बाहर निकले थे। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।

जबकि, चौथ हादसा शनिवार सुबह सेक्टर 9-10 की विभाजक सड़क पर हुआ। इसमे एक कार सवार ने एक साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इससे साइकिल सवार कांसल निवासी गोपाल राम की मौत हो गई थी।

वहीं, सेक्टर-39 पुलिस ने धनास की मिल्क कॉलोनी निवासी ममता की शिकायत पर स्कूटर सवार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ममता ने पुलिस ने बताया कि वह अपने दोपहिया वाहन से घर जा रही थी।

इस दौरान सेक्टर-25-38 के चौक पर एक अन्य स्कूटर चालक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। इससे युवती को गंभीर चोटे आईं। युवती का इलाज सेक्टर-16 के अस्पताल में चल रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed