टीकमगढ़ शहर में बुधवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के हवेली रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सड़क किनारे टहल रही एक महिला को पीछे से रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना इतनी अचानक हुई कि आसपास मौजूद लोग कुछ समझ ही नहीं पाए। हादसे का सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद पूरा मामला स्पष्ट हो गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला रोज की तरह अपने घर के पास स्थित सड़क पर टहल रही थी। उसी समय पीछे से आ रहा तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और महिला को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही महिला सड़क पर गिर पड़ी और ट्रैक्टर का पिछला पहिया उसके ऊपर से निकल गया। महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर को लेकर मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
हवेली रोड क्षेत्र में इस तरह की रफ्तार से वाहन चलाने की शिकायतें पहले भी मिल चुकी हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क संकरी है और शाम के समय वहां लोगों की आवाजाही अधिक रहती है, बावजूद इसके भारी वाहनों की तेज रफ्तार से आवाजाही जारी रहती है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस सड़क पर स्पीड ब्रेकर और चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ट्रैक्टर और चालक की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- Cough Syrup Scandal: कोल्ड्रिफ केस में नया मोड़, डॉक्टर की पत्नी ज्योति सोनी बनी आरोपी; 66 बोतलें अब भी गायब
मृतका के परिवार में घटना के बाद कोहराम मचा हुआ है। परिवारजन का रो-रोकर बुरा हाल है। इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर सवाल खड़ा किया है कि शहर की सड़कों पर तेज रफ्तार और लापरवाह वाहन चालकों पर रोकथाम के प्रयास कब होंगे। प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस के लिए यह घटना चेतावनी साबित होनी चाहिए, ताकि आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।