{"_id":"65f34fa08bb1ed39ed0d6b53","slug":"staff-nurse-of-civil-hospital-commits-suicide-in-ludhiana-2024-03-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ludhiana News: सिविल अस्पताल की स्टाफ नर्स ने लगाया फंदा, एसएमओ समेत 10 पर मामला दर्ज","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
    Ludhiana News: सिविल अस्पताल की स्टाफ नर्स ने लगाया फंदा, एसएमओ समेत 10 पर मामला दर्ज
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब)             
                              Published by: ajay kumar       
                        
       Updated Fri, 15 Mar 2024 01:02 AM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                पंजाब के लुधियाना में सिविल अस्पताल में तैनात स्टाफ नर्स ने आत्महत्या कर ली। मृतक महिला के पास से एक सुसाइड नोट मिला है। इसी आधार पर 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        सांकेतिक तस्वीर।
                                    - फोटो : अमर उजाला 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
लुधियाना के पक्खोवाल के सिविल अस्पताल में बतौर स्टाफ नर्स तैनात अमनदीप कौर (50) ने गुरुवार की सुबह अपने घर पर फंदा लगाकर जान दे दी। घटना का पता उस समय चला जब अमनदीप कौर का बेटा अनंदजोत सिंह कपड़े धोने छत पर गई मां को बुलाने गया।
 
पुलिस ने सिविल अस्पताल पक्खोवाल की एसएमओ डॉ. नीलम, गुरपाल सिंह उर्फ बिट्टू, छह स्टाफ नर्स समेत 10 के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने जांच के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            जांच अधिकारी एएसआई अवतार सिंह ने बताया कि सुसाइड नोट में अमनदीप कौर ने लिखा कि वह अपना काम पूरी ईमानदारी से करती थी। जब साफ सफाई के लिए चतुर्थ श्रेणी गुरपाल सिंह और उसके साथी को कहा जाता तो वह कहा नहीं मानते थे। उल्टा उसे जवाब दे देते थे। जब स्टाफ नर्स को कोई काम कहती थी तो वह उसकी कोई बात नहीं सुनती थी। उसे मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा था।
अमनदीप ने लिखा कि जब वह इसकी शिकायत करने एसएमओ डॉ. नीलम के पास जाती तो वह भी उनकी बात नहीं सुनती थी और बाकी आरोपियों की बातों में आकर उसे फटकार लगाती थी और धमकियां देती थीं। एएसआई अवतार सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश में दबिश दी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

