{"_id":"5777e9834f1c1b615679c6fe","slug":"suicide-man-suicide-old-man-suicide-hallomajra-man-suicide-crime-police-chandigarh","type":"story","status":"publish","title_hn":"दो दिन से कमरे से नहीं निकला बुजुर्ग, अंदर झांका तो नजारा देख सन्न","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
दो दिन से कमरे से नहीं निकला बुजुर्ग, अंदर झांका तो नजारा देख सन्न
ब्यूरो, अमर उजाला, चंडीगढ़
Updated Mon, 04 Jul 2016 09:34 AM IST
विज्ञापन
फाइनेंसर सुसाइड
- फोटो : bureau
विज्ञापन
किराए पर रह रहा बुजुर्ग दो दिन से कमरे से बाहर नहीं निकला। मकान मालिक ने खिड़की से झांक कर देखा तो उसके होश उड़ गए। हल्लोमाजरा में रहने वाले बुजुर्ग ने किराए के कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच-32 में रखवा दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान मनबहादुर (60) के रूप में हुई है। वह 40 वर्षों से हल्लोमाजरा में किराए के मकान में रह रहा था। जबकि मूलरूप से वह नेपाल का है। पुलिस ने बताया कि मनबहादुर चंडीगढ़ में रिक्शा चलाता था।
मकान मालिक का कहना है कि जब दो दिन हो गये और मनबहादुर पानी भरने के लिए कमरे से बाहर नहीं निकला तो उन्होंने कमरे में झांककर देखा तो अंदर मनबहादुर फंदे से लटका था। जिसके बाद 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद पहुंची पुलिस उसे पंखे से उतारकर जीएमसीएच-32 लेकर गई। वहां डॉक्टरों ने मनबहादुर को मृत बता दिया। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने मकान मालिक का बयान दर्ज कर लिया है। हालांकि, बुजुर्ग की मौत की कोई वजह सामने नहीं आई है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि बुजुर्ग ने खुदकुशी की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का पुलिस को इंतजार है।
Trending Videos
मकान मालिक का कहना है कि जब दो दिन हो गये और मनबहादुर पानी भरने के लिए कमरे से बाहर नहीं निकला तो उन्होंने कमरे में झांककर देखा तो अंदर मनबहादुर फंदे से लटका था। जिसके बाद 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद पहुंची पुलिस उसे पंखे से उतारकर जीएमसीएच-32 लेकर गई। वहां डॉक्टरों ने मनबहादुर को मृत बता दिया। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने मकान मालिक का बयान दर्ज कर लिया है। हालांकि, बुजुर्ग की मौत की कोई वजह सामने नहीं आई है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि बुजुर्ग ने खुदकुशी की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का पुलिस को इंतजार है।
विज्ञापन
विज्ञापन