{"_id":"6915748789de3946d40d900b","slug":"in-shahdol-a-miscreant-escaped-with-15-kg-of-silver-and-gold-jewellery-in-broad-daylight-shahdol-news-c-1-1-noi1220-3623601-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahdol News: तीन चोरों ने दो सुने घरों को बनाया निशाना, ताला तोड़ चुरा ले गए डेढ़ किलो चांदी व सोने के जेवर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahdol News: तीन चोरों ने दो सुने घरों को बनाया निशाना, ताला तोड़ चुरा ले गए डेढ़ किलो चांदी व सोने के जेवर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शहडोल
Published by: शहडोल ब्यूरो
Updated Thu, 13 Nov 2025 04:48 PM IST
सार
ब्यौहारी घोरी घाट में दो सुने घर को तीन चोरों ने निशाना बनाया। इस बीच दो घरों से लगभग डेढ़ किलो से अधिक चांदी, सात हजार नगद व एक तोला सोना लेकर चोर फरार हो गए।
विज्ञापन
चोरी के बाद बिखरा पड़ा घर का समान।
विज्ञापन
विस्तार
शहडोल के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के एक गांव में दो घरों में दिन दहाड़े चोरी की घटना हुई है। यह घटना तब हुई, जब दोनों घरों के लोग खेत में फसल काटने घर में ताला लगाकर गए थे। जब वापस परिवार लौटा तो तीन चोर घर के अंदर मौजूद थे। आहट सुन चोर भागने लगे चोरों को पकड़ने के लिए ग्रामीणों ने दौड़ लगाई। लेकिन चोर भागने में सफल रहे। पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
सुने घर में चोरी की घटना हुई
जिले में चोर बेखौफ हो गए हैं, अब तो दिनदहाड़े सुने घर को चोर निशाना बना रहे हैं। ब्यौहारी के घोरी घाट में दो सुने घर को तीन चोरों ने निशाना बनाते हुए दो घरों से लगभग डेढ़ किलो से अधिक चांदी सात हजार नगद और एक तोला सोना लेकर बदमाश फरार हो गए। पुलिस के अनुसार पांडु कोल और काशी यादव के सुने घर में चोरी की घटना हुई है।
काशी यादव के घर लगा ताला टूटा था
काशी यादव ने बताया कि वह अपने पड़ोसी पांडु कोल के साथ परिवार को लेकर अपने खेत फसल कटाई करने सुबह गए थे। काम निपटाने के बाद जब बुधवार शाम चार बजे घर लौटे तो काशी यादव के घर लगा ताला टूटा था, जब अंदर काशी और उनके परिजन गए तो पीछे के दरवाजे से तीन लोग भागते दिखाई दिए। इसके बाद लोगों ने बदमाशों का पीछा किया लेकिन चोर भागने में कामयाब रहे।
ये भी पढ़ें- Cyber Crime: 'साहब' बेच रहे सस्ता सामान? बड़े अधिकारियों की फर्जी प्रोफाइल से ठगे जा रहे लोग, जानिए कैसे बचें
पांडु कोल के घर भी इसी तरह चोरी हुई थी
लौटने पर पता लगा कि काशी के घर में रखा आधा किलो चांदी एक तोला सोना एवं नगद 6 हजार रुपये गायब थे। और पांडु कोल के घर भी इसी तरह चोरी हुई थी। जहां एक किलो चांदी और 1 हजार नगद लेकर चोर फरार हो गए थे।
दोनों लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी, पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध चोरी का मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार यह चोरी लगभग चार लाख के आसपास की है।
Trending Videos
सुने घर में चोरी की घटना हुई
जिले में चोर बेखौफ हो गए हैं, अब तो दिनदहाड़े सुने घर को चोर निशाना बना रहे हैं। ब्यौहारी के घोरी घाट में दो सुने घर को तीन चोरों ने निशाना बनाते हुए दो घरों से लगभग डेढ़ किलो से अधिक चांदी सात हजार नगद और एक तोला सोना लेकर बदमाश फरार हो गए। पुलिस के अनुसार पांडु कोल और काशी यादव के सुने घर में चोरी की घटना हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
काशी यादव के घर लगा ताला टूटा था
काशी यादव ने बताया कि वह अपने पड़ोसी पांडु कोल के साथ परिवार को लेकर अपने खेत फसल कटाई करने सुबह गए थे। काम निपटाने के बाद जब बुधवार शाम चार बजे घर लौटे तो काशी यादव के घर लगा ताला टूटा था, जब अंदर काशी और उनके परिजन गए तो पीछे के दरवाजे से तीन लोग भागते दिखाई दिए। इसके बाद लोगों ने बदमाशों का पीछा किया लेकिन चोर भागने में कामयाब रहे।
ये भी पढ़ें- Cyber Crime: 'साहब' बेच रहे सस्ता सामान? बड़े अधिकारियों की फर्जी प्रोफाइल से ठगे जा रहे लोग, जानिए कैसे बचें
पांडु कोल के घर भी इसी तरह चोरी हुई थी
लौटने पर पता लगा कि काशी के घर में रखा आधा किलो चांदी एक तोला सोना एवं नगद 6 हजार रुपये गायब थे। और पांडु कोल के घर भी इसी तरह चोरी हुई थी। जहां एक किलो चांदी और 1 हजार नगद लेकर चोर फरार हो गए थे।
दोनों लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी, पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध चोरी का मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार यह चोरी लगभग चार लाख के आसपास की है।