{"_id":"6167e71af145636c1d1c7d76","slug":"two-sides-clashed-in-sonipat-murder-of-elderly-woman","type":"story","status":"publish","title_hn":"सोनीपत में हत्याः बच्चों के विवाद में भिड़े दो पक्ष, बुजुर्ग महिला को मार डाला","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
सोनीपत में हत्याः बच्चों के विवाद में भिड़े दो पक्ष, बुजुर्ग महिला को मार डाला
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Published by: प्रमोद कुमार
Updated Thu, 14 Oct 2021 01:45 PM IST
विज्ञापन
सार
सोनीपत के रोहट गांव में बुजुर्ग महिला की हत्या का मामला साने आया है। पहले बच्चों में विवाद हुआ और उसके बाद दोनों पक्ष भिड़ गए। मृतका की पहचान रामकौर के तौर पर हुई है।

बुजुर्ग महिला का फाइल फोटो।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
जिले के गांव रोहट में बुजुर्ग महिला की हत्या का मामला सामने आया है। मंगलवार देर शाम को गली में खेलते हुए बच्चों के बीच हुए विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इस दौरान झगड़े में गुम चोट लगने से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। महिला के दो बेटे भी विवाद में घायल हो गए। पुलिस ने बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। महिला के बेटे के बयान पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है। गांव रोहट में मंगलवार देर शाम गली में खेलते हुए 10 से 12 साल के बच्चों में आपस में विवाद हो गया था। जिसमें बीचबचाव कर दिया गया था। बुधवार को एक पक्ष से रामकौर (60) अपने बेटे जितेंद्र व कर्मबीर के साथ सुरेंद्र पक्ष के घर उन्हें समझाने गई थी।
यह भी पढ़ें-कैथल में डबल मर्डरः आधी रात मोहना में मां-बेटी की हत्या, बेटा गंभीर
लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला
आरोप है कि वह सुरेंद्र पक्ष के लोगों ने उन पर लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से वार कर दिया। जिसमें रामकौर व जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। कर्मबीर को भी चोटें लगी हैं। ग्रामीणों ने बीचबचाव किया। जिसके बाद रामकौर व जितेंद्र को गंभीर हालत में सामान्य अस्पताल में लाया गया। यहां रामकौर की मौत हो गई। जितेंद्र को उपचार दिया जा रहा है। पुलिस ने जितेंद्र के बयान पर दूसरे पक्ष के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। अभी मामले की जांच की जा रही है।
विज्ञापन

Trending Videos
यह भी पढ़ें-कैथल में डबल मर्डरः आधी रात मोहना में मां-बेटी की हत्या, बेटा गंभीर
विज्ञापन
विज्ञापन
लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला
आरोप है कि वह सुरेंद्र पक्ष के लोगों ने उन पर लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से वार कर दिया। जिसमें रामकौर व जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। कर्मबीर को भी चोटें लगी हैं। ग्रामीणों ने बीचबचाव किया। जिसके बाद रामकौर व जितेंद्र को गंभीर हालत में सामान्य अस्पताल में लाया गया। यहां रामकौर की मौत हो गई। जितेंद्र को उपचार दिया जा रहा है। पुलिस ने जितेंद्र के बयान पर दूसरे पक्ष के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। अभी मामले की जांच की जा रही है।