सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   DIG bribery scandal: Bhullar's mansion raided again, assets worth crores revealed; this case will also be file

डीआईजी रिश्वतकांड:  भुल्लर की कोठी पर फिर छापा, करोड़ों की संपत्तियों का खुलासा; यह केस भी होगा दर्ज

अमर उजाला नेटवर्क, चंडीगढ़ Published by: दुष्यंत शर्मा Updated Fri, 24 Oct 2025 06:49 AM IST
विज्ञापन
सार

बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ और दिल्ली की संयुक्त सीबीआई टीम ने एक बार फिर भुल्लर के आवास पर छापा मारा। दोपहर करीब दो बजे शुरू हुई यह कार्रवाई देर रात तक चली।

DIG bribery scandal: Bhullar's mansion raided again, assets worth crores revealed; this case will also be file
हरचरण सिंह भुल्लर - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पंजाब के रोपड़ रेंज के निलंबित डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर के खिलाफ सीबीआई की जांच लगातार गहराती जा रही है। बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ और दिल्ली की संयुक्त सीबीआई टीम ने एक बार फिर भुल्लर के आवास पर छापा मारा। दोपहर करीब दो बजे शुरू हुई यह कार्रवाई देर रात तक चली।

Trending Videos


सूत्रों के मुताबिक, टीम को भुल्लर के बैंक लॉकरों से मिले नए दस्तावेजों में कई फ्लैट्स के शेयर सर्टिफिकेट, प्रॉपर्टी पेपर्स और निवेश से जुड़ी जानकारियां मिली हैं। जांच टीम ने सेक्टर-9 डी के एचडीएफसी बैंक समेत तीन अन्य बैंकों के लॉकरों की जांच में सोने के साथ कई नई संपत्तियों के दस्तावेज बरामद किए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


सीबीआई ने इन बरामद दस्तावेजों के आधार पर बृहस्पतिवार को भुल्लर के परिवार से विस्तृत पूछताछ की। सूत्रों के अनुसार, भुल्लर, उनकी पत्नी और बच्चों के खातों में कई प्रॉपर्टियों का किराया नियमित रूप से ट्रांसफर होता था, जिसका रिकॉर्ड भी बैंकों से हासिल किया गया है। सीबीआई अब इस आय की तुलना उनकी आधिकारिक आय से कर रही है।

रिमांड की तैयारी में सीबीआई नए सबूतों ने बढ़ाई मुश्किलें
सीबीआई ने 16 अक्तूबर को डीआईजी भुल्लर को 8 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए बिचौलिये कृष्णू के साथ गिरफ्तार किया था। 17 अक्तूबर को अदालत में पेशी के दौरान रिमांड नहीं मांगा गया था लेकिन अब नए दस्तावेजों और ट्रांजेक्शन रिकॉर्ड के सामने आने के बाद सीबीआई फिर से कोर्ट में रिमांड की मांग करने की तैयारी में है। कानूनी विशेषज्ञों के अनुसार, न्यायिक हिरासत के दौरान भी एजेंसी कोर्ट से रिमांड ले सकती है, इस पर कोई रोक नहीं है।

घर व आलीशान संपत्तियों का मूल्यांकन शुरू
सीबीआई ने गृह मंत्रालय को पहले ही पत्र भेजकर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज करने की सिफारिश की थी। इसके बाद गृह मंत्रालय ने दिल्ली से एक विशेष टीम को चंडीगढ़ भेजा है। दिल्ली टीम ने वीरवार को कोठी का मुआयना कर उसके निर्माण, इंटीरियर, महंगे फर्नीचर और लग्जरी आइटम्स का मूल्यांकन शुरू किया।

सूत्रों के अनुसार, भुल्लर की कोठी पर करीब 4 से 5 करोड़ रुपये का निर्माण खर्च, जबकि अंदर मौजूद साज-सज्जा और घरेलू सामान पर करीब 3 करोड़ रुपये तक का खर्च बताया जा रहा है। टीम की वैल्यूएशन रिपोर्ट तैयार होने के बाद यह रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपी जाएगी, जिसके आधार पर जल्द आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज होगा। भुल्लर की गिरफ्तारी के समय सीबीआई ने 7.50 करोड़ रुपये नकद, 2.50 किलो सोना, रोलेक्स और रॉडो जैसी 26 लग्जरी घड़ियां बरामद की थीं। करीब 50 अचल व बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज भी मिले थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed