{"_id":"689ca3120cac2716ab040a18","slug":"district-presidents-of-32-districts-appointed-in-haryana-2025-08-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Haryana Congress: हुड्डा की चली तो सैलजा का भी कद बढ़ा, गुटबाजी रोकने के लिए हाईकमान ने सबको साधा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana Congress: हुड्डा की चली तो सैलजा का भी कद बढ़ा, गुटबाजी रोकने के लिए हाईकमान ने सबको साधा
अमर उजाला ब्यूरो चंडीगढ़
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Wed, 13 Aug 2025 08:08 PM IST
सार
जाति समीकरण को साधते हुए कांग्रेस हाईकमान ने हरियाणा में 32 जिलाध्यक्षों में 10 बीसी, पांच एससी, छह जाट , तीन वैश्य, दो ब्राह्मण, दो राजपूत व एक पंजाबी, एक सिख व एक मुस्लिम जिलाध्यक्ष नियुक्त किए हैं।
विज्ञापन
पूर्व सीएम हुड्डा और सांसद कुमारी सैलजा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
11 साल के लंबे वनवास के बाद हरियाणा कांग्रेस के संगठन विस्तार से ज्यादा सूची आने के बाद वरिष्ठ नेताओं के चलने की चर्चा रही। एक तरफ 32 जिलाध्यक्षों के चयन में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की चली है तो दूसरी ओर सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा का भी कद बढ़ा है। वहीं, राज्यसभा सदस्य रणदीप सुरजेवाला और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री रह चुके अजय यादव खेमे के नेताओं को भी मौका मिला है। इस तरह कांग्रेस हाईकमान ने हरियाणा में गुटबाजी रोकने के लिए सभी को साधा है।
प्रदेश में कुल 22 जिलों सहित ग्रामीण क्षेत्रों को लेकर 32 जिला अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। इनमें हुड्डा खेमे के 18, सैलजा के 11, सुरजेवाला के दो और अजय यादव गुट का एक नेता अध्यक्ष चुना गया है। हालांकि, चर्चा है कि हुड्डा खेमा और भी अधिक जिला अध्यक्षों की उम्मीद लगाकर बैठा था।
जाट-लैंड में एससी-बीसी को साधने की रणनीति
इस तरह जाति समीकरण को साधते हुए हाईकमान ने 32 जिलाध्यक्षों में 10 बीसी, पांच एससी, छह जाट , तीन वैश्य, दो ब्राह्मण, दो राजपूत व एक पंजाबी, एक सिख व एक मुस्लिम जिलाध्यक्ष नियुक्त किए हैं। विधानसभा चुनाव में जाट-लैंड में एससी-बीसी समुदाय के मतदाता भाजपा की तरफ घूम गए थे जबकि, जाट हुड्डा के पक्के समर्थक माने जाते हैं। अब एससी-बीसी को साधने के लिए रोहतक शहरी से एससी समाज के बलवान सिंह रंगा को जिला अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है।
Trending Videos
प्रदेश में कुल 22 जिलों सहित ग्रामीण क्षेत्रों को लेकर 32 जिला अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। इनमें हुड्डा खेमे के 18, सैलजा के 11, सुरजेवाला के दो और अजय यादव गुट का एक नेता अध्यक्ष चुना गया है। हालांकि, चर्चा है कि हुड्डा खेमा और भी अधिक जिला अध्यक्षों की उम्मीद लगाकर बैठा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
जाट-लैंड में एससी-बीसी को साधने की रणनीति
इस तरह जाति समीकरण को साधते हुए हाईकमान ने 32 जिलाध्यक्षों में 10 बीसी, पांच एससी, छह जाट , तीन वैश्य, दो ब्राह्मण, दो राजपूत व एक पंजाबी, एक सिख व एक मुस्लिम जिलाध्यक्ष नियुक्त किए हैं। विधानसभा चुनाव में जाट-लैंड में एससी-बीसी समुदाय के मतदाता भाजपा की तरफ घूम गए थे जबकि, जाट हुड्डा के पक्के समर्थक माने जाते हैं। अब एससी-बीसी को साधने के लिए रोहतक शहरी से एससी समाज के बलवान सिंह रंगा को जिला अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है।
अब प्रदेशाध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष को लेकर दांव पर चौधर
संगठन विस्तार के बाद हाईकमान के सामने प्रदेश कांग्रेस के सामने नेता प्रतिपक्ष और प्रदेशाध्यक्ष चुनने की चुनौती है। इसी के साथ प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं की चौधर दांव पर है। खासकर हाईकमान द्वारा हुड्डा को कितना तवज्जो देने की बात पर सबकी नजर टिकी है। नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में भूपेंद्र सिंह हुड्डा, विधायक गीता भुक्कल, रघुबीर कादियान, बीबी बतरा का नाम चर्चा में है। इसी तरह प्रदेशाध्यक्ष की दौड़ में दावेदार की दौड़ में राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव व राज्यसभा सदस्य रणदीप सुरजेवाला, अंबाला के सांसद वरुण मुलाना, राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव व सांसद कुमारी सैलजा और ओबीसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव शामिल हैं।
दिल्ली में हरियाणा में कांग्रेस के संगठन को लेकर भूपेंद्र हुड्डा ने सभी नवनियुक्त जिला अध्यक्षों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हाई कमान की तरफ से जो भी संगठन का फैसला लिया गया है। वह हमें मान्य है। हरियाणा में सभी मिलकर पार्टी को और ज्यादा मजबूत करेंगे। वहीं, नेता प्रतिपक्ष को लेकर हुड्डा ने कहा कि पहले हमारे जिले के प्रधान नहीं थे, अब जिलों के प्रधान बन गए हैं। अब जिला कार्यकारिणी बनेगी और उसके बाद नेता प्रतिपक्ष भी नियुक्त हो जाएगा। वहीं, हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि खुशी की बात है कि 11 साल बाद हमारा संगठन बनकर तैयार हुआ है। जिला अध्यक्षों की घोषणा हो गई है, जल्द जिला कार्यकारिणी और ब्लॉक संगठन देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें: फर्जी वोटर मामला: चौटाला का सवाल, लोकसभा चुनाव से पहले क्यों नहीं हुई वोटर लिस्ट की सफाई? अब बिहार में आई याद
संगठन विस्तार के बाद हाईकमान के सामने प्रदेश कांग्रेस के सामने नेता प्रतिपक्ष और प्रदेशाध्यक्ष चुनने की चुनौती है। इसी के साथ प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं की चौधर दांव पर है। खासकर हाईकमान द्वारा हुड्डा को कितना तवज्जो देने की बात पर सबकी नजर टिकी है। नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में भूपेंद्र सिंह हुड्डा, विधायक गीता भुक्कल, रघुबीर कादियान, बीबी बतरा का नाम चर्चा में है। इसी तरह प्रदेशाध्यक्ष की दौड़ में दावेदार की दौड़ में राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव व राज्यसभा सदस्य रणदीप सुरजेवाला, अंबाला के सांसद वरुण मुलाना, राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव व सांसद कुमारी सैलजा और ओबीसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव शामिल हैं।
दिल्ली में हरियाणा में कांग्रेस के संगठन को लेकर भूपेंद्र हुड्डा ने सभी नवनियुक्त जिला अध्यक्षों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हाई कमान की तरफ से जो भी संगठन का फैसला लिया गया है। वह हमें मान्य है। हरियाणा में सभी मिलकर पार्टी को और ज्यादा मजबूत करेंगे। वहीं, नेता प्रतिपक्ष को लेकर हुड्डा ने कहा कि पहले हमारे जिले के प्रधान नहीं थे, अब जिलों के प्रधान बन गए हैं। अब जिला कार्यकारिणी बनेगी और उसके बाद नेता प्रतिपक्ष भी नियुक्त हो जाएगा। वहीं, हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि खुशी की बात है कि 11 साल बाद हमारा संगठन बनकर तैयार हुआ है। जिला अध्यक्षों की घोषणा हो गई है, जल्द जिला कार्यकारिणी और ब्लॉक संगठन देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें: फर्जी वोटर मामला: चौटाला का सवाल, लोकसभा चुनाव से पहले क्यों नहीं हुई वोटर लिस्ट की सफाई? अब बिहार में आई याद