{"_id":"65f3262c6174094ec10c09f5","slug":"dushyant-chautala-met-manohar-lal-after-the-alliance-broke-in-haryana-2024-03-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana: गठबंधन टूटने के बाद मनोहर लाल से मिले दुष्यंत चौटाला, आधा घंटे चली मुलाकात, कयासबाजी शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Haryana: गठबंधन टूटने के बाद मनोहर लाल से मिले दुष्यंत चौटाला, आधा घंटे चली मुलाकात, कयासबाजी शुरू
 
            	    न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़             
                              Published by: ajay kumar       
                        
       Updated Thu, 14 Mar 2024 10:06 PM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                हरियाणा में गठबंधन टूटने के बाद पहली बार मनोहर लाल और दुष्यंत चौटाला मिले। दोनों नेताओं के बीच आधा घंटे से अधिक समय तक मुलाकात चली। हालांकि इसे एक शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है। मगर हरियाणा के राजनीतिक गलियारों में कयासबाजी का दौर भी शुरू हो गया है।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        मनोहर लाल और दुष्यंत चौटाला।
                                    - फोटो : फाइल 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
भाजपा-जजपा गठबंधन टूटने के बाद गुरुवार को पहली बार पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और पूर्व सीएम मनोहर लाल के बीच मुलाकात हुई। दुष्यंत चौटाला गुरुवार शाम को सीएम आवास कबीर कुटीर पहुंचे और पूर्व सीएम से करीब 40 मिनट मुलाकात की। इस मुलाकात को शिष्टचार भेंट बताया जा रहा है। इस दौरान दुष्यंत ने मनोहर से आशीर्वाद लिया और उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
 
दोनों पिछले साढ़े चार साल एक साथ थे। हर दूसरे दिन बातचीत होती रहती थी। गठबंधन टूटने के बाद न तो जजपा ने भाजपा को कोसा और न ही भाजपा की ओर से कोई अनाप-शनाप बयान आया। ऐसे में दोनों के बीच मुलाकात स्वाभाविक थी। गुरुवार को दुष्यंत चंडीगढ़ में थे। पहले उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद वह मनोहर लाल से मिलने पहुंचे। मुलाकात के बाद वह अपनी कोठी वापस आ गए।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            यहां उन्होंने अपने सरकारी कोठी के कर्मचारियों के साथ चाय पी और उनसे बातचीत की। दुष्यंत अपनी सरकारी कोठी को खाली करने की तैयारी में हैं। सरकारी गाड़ी और सुरक्षाकर्मी वह पहले ही लौटा चुके थे। वहीं, यह भी बताया जा रहा है कि पूर्व सीएम मनोहर लाल भी जल्द ही कबीर कुटीर से करनाल जा सकते हैं।