{"_id":"6945be5834f62cf69c018089","slug":"elderly-man-duped-of-rs-130-crore-in-the-name-of-online-investment-chandigarh-news-c-16-pkl1079-901205-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh News: ऑनलाइन निवेश के नाम पर बुजुर्ग से 1.30 करोड़ की ठगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh News: ऑनलाइन निवेश के नाम पर बुजुर्ग से 1.30 करोड़ की ठगी
विज्ञापन
विज्ञापन
चंडीगढ़। ऑनलाइन निवेश में मोटे मुनाफे का लालच देकर 77 वर्षीय बुजुर्ग से एक करोड़ 30 लाख 50 हजार रुपये ठगने का मामला सामने आया है। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने पीड़ित के बेटे की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सेक्टर 38-बी निवासी विकास कौशल ने पुलिस को बताया कि उनके पिता विजय कुमार भारतीय स्टेट बैंक से सेवानिवृत्त हैं। अगस्त 2025 में उनके पिता के व्हाट्सएप नंबर पर एक संदेश आया। मैसेज भेजने वाली महिला ने अपना नाम तुलाना हीना बताया और उन्हें एक ऑनलाइन निवेश ग्रुप से जुड़ने को कहा। आरोपी ने दावा किया कि ग्रुप में निवेश करने पर रोजाना 20 प्रतिशत तक मुनाफा मिलेगा और यह योजना एसबीआई सिक्योरिटीज की है जिसे आरबीआई और सेबी से मंजूरी प्राप्त है।
ठगों की बातों में आकर बुजुर्ग ने अलग-अलग किस्तों में बड़ी रकम निवेश करनी शुरू कर दी। शुरुआत में खाते में मुनाफा दिखाया गया, जिससे उनका भरोसा और मजबूत हो गया। हालांकि जब उन्होंने अपनी जमा रकम या मुनाफा निकालने की कोशिश की तो पैसे वापस नहीं मिले। इसके बाद उन्हें ठगी का अहसास हुआ। पीड़ित ने बीते सात नवंबर को साइबर क्राइम थाने में शिकायत दी। जांच के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों से जुड़े बैंक खातों, ट्रांजेक्शन डिटेल और डिजिटल साक्ष्यों की जांच कर रही है।
Trending Videos
सेक्टर 38-बी निवासी विकास कौशल ने पुलिस को बताया कि उनके पिता विजय कुमार भारतीय स्टेट बैंक से सेवानिवृत्त हैं। अगस्त 2025 में उनके पिता के व्हाट्सएप नंबर पर एक संदेश आया। मैसेज भेजने वाली महिला ने अपना नाम तुलाना हीना बताया और उन्हें एक ऑनलाइन निवेश ग्रुप से जुड़ने को कहा। आरोपी ने दावा किया कि ग्रुप में निवेश करने पर रोजाना 20 प्रतिशत तक मुनाफा मिलेगा और यह योजना एसबीआई सिक्योरिटीज की है जिसे आरबीआई और सेबी से मंजूरी प्राप्त है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ठगों की बातों में आकर बुजुर्ग ने अलग-अलग किस्तों में बड़ी रकम निवेश करनी शुरू कर दी। शुरुआत में खाते में मुनाफा दिखाया गया, जिससे उनका भरोसा और मजबूत हो गया। हालांकि जब उन्होंने अपनी जमा रकम या मुनाफा निकालने की कोशिश की तो पैसे वापस नहीं मिले। इसके बाद उन्हें ठगी का अहसास हुआ। पीड़ित ने बीते सात नवंबर को साइबर क्राइम थाने में शिकायत दी। जांच के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों से जुड़े बैंक खातों, ट्रांजेक्शन डिटेल और डिजिटल साक्ष्यों की जांच कर रही है।