{"_id":"686c32b3b14b7ab1a607b2a6","slug":"for-the-first-time-taxis-will-have-flat-rates-minimum-90-will-have-to-be-paid-for-the-first-3-km-chandigarh-news-c-16-pkl1043-756832-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"चंडीगढ़ में टैक्सी-कैब महंगी: पहली बार फ्लैट रेट लागू, अब पहले तीन किमी के लिए चुकाने होंगे न्यूनतम 90 रुपये","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चंडीगढ़ में टैक्सी-कैब महंगी: पहली बार फ्लैट रेट लागू, अब पहले तीन किमी के लिए चुकाने होंगे न्यूनतम 90 रुपये
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: चंडीगढ़ ब्यूरो
Updated Tue, 08 Jul 2025 02:18 AM IST
विज्ञापन
सार
प्रशासन के परिवहन विभाग ने टैक्सी, ऑटो और बाइक टैक्सी के किरायों में संशोधन करते हुए नई दरों की अधिसूचना जारी कर दी है। यह आदेश मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 67 के तहत जारी किया गया है।

taxi
- फोटो : Adobe Stock
विस्तार
चंडीगढ़ प्रशासन ने हाल ही में चंडीगढ़ मोटर व्हीकल एग्रीगेटर पॉलिसी-2025 को लागू किया था। अब कैब-टैक्सी और ऑटो के किराए में भी संशोधन को मंजूरी दे दी है।
पहली बार पहले तीन किमी के लिए फ्लैट रेट लागू किए गए हैं। कैब चालकों ने न्यूनतम किराया 100 रुपये करने की मांग रखी थी, लेकिन प्रशासन ने 90 रुपये किया है। हालांकि कुछ मामलों में कंपनियों की मनमानी पर भी लगाम लगेगी।
- एसी/नॉन-एसी टैक्सी (6+1 सीटर या उससे अधिक): पहले 3 किलोमीटर के लिए 100 रुपये, उसके बाद प्रति किलोमीटर 28 रुपये
- ऑर्डिनरी ऑटो (ई-ऑटो / ई-रिक्शा सहित): पहले 3 किलोमीटर के लिए 50 रुपये, उसके बाद प्रति किलोमीटर 13 रुपये
- बाइक टैक्सी: पहले 3 किलोमीटर के लिए 30 रुपये, उसके बाद प्रति किलोमीटर 9 रुपये
- नॉन एसी टैक्सीः 25 रुपये पहले किलोमीटर के लिए, 19 रुपये प्रति उसके बाद प्रत्येक किलोमीटर
- रेडियो ऑटोः 20 रुपये पहले किलोमीटर के लिए, 13 रुपये प्रति उसके बाद प्रत्येक किलोमीटर
- सामान्य ऑटोः 19 रुपये पहले किलोमीटर के लिए, 9 रुपये प्रति उसके बाद प्रत्येक किलोमीटर
विज्ञापन

Trending Videos
पहली बार पहले तीन किमी के लिए फ्लैट रेट लागू किए गए हैं। कैब चालकों ने न्यूनतम किराया 100 रुपये करने की मांग रखी थी, लेकिन प्रशासन ने 90 रुपये किया है। हालांकि कुछ मामलों में कंपनियों की मनमानी पर भी लगाम लगेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
छोटे रूट पर यात्रा करने वालों पर बढ़ेगा बोझ
नए किराया ढांचे के तहत यात्रियों को यात्रा से पहले किराए की स्पष्ट जानकारी होगी, जिससे मनमानी वसूली की संभावना घटेगी। इसके अलावा न्यूनतम दूरी 1 किलोमीटर से बढ़ाकर 3 किलोमीटर की गई है, जिससे छोटे रूट पर यात्रा करने वालों को थोड़ा अतिरिक्त खर्च करना पड़ेगा। उदाहरण के तौर पर, पहले एक सामान्य ऑटो में 3 किलोमीटर की यात्रा पर किराया 37 रुपये होता था, जबकि अब यही यात्रा 50 रुपये की होगी। इसी तरह एक रेडियो ऑटो में पहले 46 रुपये लगते थे, जो अब 50 रुपये तय किए गए हैं।नई दरों को लागू करना चुनौती
प्रशासन के परिवहन विभाग में कैब-टैक्सी और ऑटो के लिए नए रेट लागू तो कर दिए हैं लेकिन इन्हें लागू करना बहुत बड़ी चुनौती है। पहले भी प्रशासन ने कैब-टैक्सी व ऑटो में सफर करने वालों के लिए एक रेट तय किए थे, लेकिन एग्रीगेटर कंपनियों ने कभी इसका पालन नहीं किया और न ही प्रशासन ने इनको सख्ती से लागू करने में कोई खास रुचि दिखाई। हालांकि कैब चालकों की मांग पर फ्लैट रेट किराया लागू तो कर दिया गया है, लेकिन यह देखना अहम होगा कि क्या एग्रीगेटर कंपनियां इनका पालन करती है या नहीं।ये हैं किराये की नई दरें
- एसी/नॉन-एसी टैक्सी (4+1 सीटर या उससे कम): पहले 3 किलोमीटर के लिए 90 रुपये, उसके बाद प्रति किलोमीटर 25 रुपये- एसी/नॉन-एसी टैक्सी (6+1 सीटर या उससे अधिक): पहले 3 किलोमीटर के लिए 100 रुपये, उसके बाद प्रति किलोमीटर 28 रुपये
- ऑर्डिनरी ऑटो (ई-ऑटो / ई-रिक्शा सहित): पहले 3 किलोमीटर के लिए 50 रुपये, उसके बाद प्रति किलोमीटर 13 रुपये
- बाइक टैक्सी: पहले 3 किलोमीटर के लिए 30 रुपये, उसके बाद प्रति किलोमीटर 9 रुपये
ये हैं पुराने रेट
- एसी टैक्सीः 34 रुपये प्रति किलोमीटर, रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक 25 फीसदी अतिरिक्त शुल्क- नॉन एसी टैक्सीः 25 रुपये पहले किलोमीटर के लिए, 19 रुपये प्रति उसके बाद प्रत्येक किलोमीटर
- रेडियो ऑटोः 20 रुपये पहले किलोमीटर के लिए, 13 रुपये प्रति उसके बाद प्रत्येक किलोमीटर
- सामान्य ऑटोः 19 रुपये पहले किलोमीटर के लिए, 9 रुपये प्रति उसके बाद प्रत्येक किलोमीटर