{"_id":"5d7bce648ebc3e93d56cb94a","slug":"four-punjabi-of-indian-origin-died-in-italy","type":"story","status":"publish","title_hn":"इटली में टांडा के नौजवान सहित चार पंजाबियों की मौत, दो सगे भाई भी शामिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
इटली में टांडा के नौजवान सहित चार पंजाबियों की मौत, दो सगे भाई भी शामिल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, टांडा-उड़मुड़ (होशियारपुर)
Published by: ajay kumar
Updated Sat, 14 Sep 2019 04:11 AM IST
विज्ञापन

प्रतीकात्मक तस्वीर
इटली के मिलान शहर से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पाविया के समीप एक डेयरी फार्म में गोबर टैंक में गिरने से चार भारतीयों की मौत हो गई। चारों पंजाब के रहने वाले थे। जांच टीम ने फायर ब्रिगेड की मदद से चारों के शव टैंक से निकाले। मृतकों में दो सगे भाई थे व अन्य दो उनके पास काम करते थे। मृतकों की पहचान फार्म के मालिक दो भाई प्रेम सिंह (48) व तरसेम सिंह (45) व काम करने वाले परमिंदर सिंह (29) तथा मनजिंदर सिंह (28) के रुप में हुई है।
विज्ञापन

Trending Videos
इनमें हरमिंदर सिंह पुत्र बख्शीश सिंह पंजाब के जिला होशियारपुर के दसूहा के समीप स्थित गांव कुराला (नजदीक खुड्डा) निवासी थे। वह दो साल पहले ही इटली गया था। वहां फार्म हाउस पर काम करता था। हरमिंदर के गांव में रहते पारिवारिक सदस्यों को उसकी मौत की जानकारी इटली में रहते ताया के लड़के परमजीत सिंह ने फोन पर दी। हरमिंदर की मौत की खबर मिलते इलाके में शोक की लहर फैल गई। हरमिंदर के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है और वह दो बहनों का अकेला भाई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
रोते बिलखते माता बलविंदर कौर ने बताया कि इसी साल दिसंबर में हरमिंदर की बड़ी बहन की शादी रखी गई थी और जल्दी दी हरमिंदर वापस आने वाला था। हरमिंदर ही पूरे परिवार के लिए कमाई का अकेला जरिया था। इटली से मिली जानकारी के मुताबिक गोबर टैंक साफ करते समय एक नौजवान गिर गया था। अन्य तीनों ने उसे बचाने के लिए छलांग लगा दी तथा गैस चढ़ने से उनकी मौत हो गई। इस बात का पता तब चला जब फार्म मालिक घर नहीं लौटे तो इनकी पत्नियां फार्म आईं व उन्हें टैंक में एक शव दिखाई दिया। इसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। फायर ब्रिगेड ने टैंक से शव निकाले।