{"_id":"5f23199a8ebc3e9fb2622594","slug":"gmch-emergency-new-beds-trauma-block-tanger-released-technical-bid-chandigarh-news-pkl3831329130","type":"story","status":"publish","title_hn":"चंडीगढ़ः जीएमसीएच-32 में ट्रॉमा ब्लाक के साथ बनेगी 280 बेड की नई इमरजेंसी, टेंजर जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चंडीगढ़ः जीएमसीएच-32 में ट्रॉमा ब्लाक के साथ बनेगी 280 बेड की नई इमरजेंसी, टेंजर जारी
अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: पंचकुला ब्यूरो
Updated Fri, 31 Jul 2020 01:58 PM IST
विज्ञापन
जीएमसीएच 32 अस्पताल
विज्ञापन
चंडीगढ़ सेक्टर-32 स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच) में 35.35 करोड़ की लागत से नई इमरजेंसी, ट्रॉमा ब्लॉक और पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। इस नए ब्लॉक के बनने के बाद मरीजों को बेड के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा, न ही स्ट्रेचर की कमी होगी। प्रशासन ने नए ब्लॉक के लिए टेंडर जारी कर दिया है। 14 अगस्त को इस टेंडर के लिए टेक्निकल बिड खोली जाएगी।
प्रशासन की तरफ से जारी टेंडर के अनुसार, जीएमसीएच-32 में 280 बेड की नई इमरजेंसी व ट्रॉमा ब्लॉक और कर्मचारियों के लिए अंडर ग्राउंड पार्किंग बनेगी। मंजूर हुए प्लान के अनुसार नए इमरजेंसी ब्लॉक के बनने के बाद ग्राउंड, पहले और दूसरे फ्लोर पर मरीजों को रखा जाएगा जबकि बेसमेंट में स्टॉफ के लिए दो स्टोरी पार्किंग भी बनाई जाएगी।
इस संबंध में प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि उन्होंने नए इमरजेंसी व ट्रॉमा ब्लॉक के निर्माण के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस संबंध में टेंडर जारी कर दिया है और काम अलॉट होने के बाद दो साल के अंदर इसे पूरा किया जाएगा। इसके लिए इच्छुक एजेंसियां 14 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं और इसी दिन बिड खोली जाएगी।
प्रोजेक्ट के अंदर तीनों काम के लिए राशि निर्धारित की गई है। यूटी प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस नई सुविधा के साथ जीएमसीएच को अपग्रेड करने में उन्हें मदद मिलेगी, जिसके लिए वह पिछले काफी समय से प्रयास कर रहे थे।
एक माइनर और पांच नॉर्मल ऑपरेशन थिएटर होंगे
प्रोजेक्ट के लिए यूटी अर्बन प्लानिंग डिपार्टमेंट ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ विचार विमर्श करने के बाद ही प्लान तैयार किया था, जिसके बाद इसके आर्किटेक्चरल प्लान को मंजूर किया गया। जीएमसीएच-32 में 280 बेड का नया इमरजेंसी ब्लॉक 1.4 लाख स्क्वेयर फीट एरिया में बनेगा। प्लान के मुताबिक इसमें पांच नार्मल जबकि एक माइनर ऑपरेशन थिएटर होगा।
इसमें 24 बेड इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) के लिए होंगे। 64 बेड वार्ड स्टेबल पेशेंट के लिए होगा। इसके अलावा दो आइसोलेशन वार्ड होंगे, जिनकी कुल क्षमता 33 बेड की होगी। प्लान के अंदर मरीजों के साथ आए लोगों के लिए भी दो फ्लोर पर जगह होगी, जिसकी क्षमता 400 अटेडेंट्स की होगी।
इसके अलावा व्हीलचेयर्स, स्ट्रेचर, एंबुलेंस, एंट्रेस, एग्जिट, वेटिंग एरिया, मेडिकल ऑफिसर, ड्यूटी डॉक्टर, नर्स रूम, मेडिसिन स्टोर, मॉर्चरी, लैब, एक्स-रे रूम, प्लास्टर रूम, रैंप, लिफ्ट आदि की सुविधा होगी।
Trending Videos
प्रशासन की तरफ से जारी टेंडर के अनुसार, जीएमसीएच-32 में 280 बेड की नई इमरजेंसी व ट्रॉमा ब्लॉक और कर्मचारियों के लिए अंडर ग्राउंड पार्किंग बनेगी। मंजूर हुए प्लान के अनुसार नए इमरजेंसी ब्लॉक के बनने के बाद ग्राउंड, पहले और दूसरे फ्लोर पर मरीजों को रखा जाएगा जबकि बेसमेंट में स्टॉफ के लिए दो स्टोरी पार्किंग भी बनाई जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस संबंध में प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि उन्होंने नए इमरजेंसी व ट्रॉमा ब्लॉक के निर्माण के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस संबंध में टेंडर जारी कर दिया है और काम अलॉट होने के बाद दो साल के अंदर इसे पूरा किया जाएगा। इसके लिए इच्छुक एजेंसियां 14 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं और इसी दिन बिड खोली जाएगी।
प्रोजेक्ट के अंदर तीनों काम के लिए राशि निर्धारित की गई है। यूटी प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस नई सुविधा के साथ जीएमसीएच को अपग्रेड करने में उन्हें मदद मिलेगी, जिसके लिए वह पिछले काफी समय से प्रयास कर रहे थे।
एक माइनर और पांच नॉर्मल ऑपरेशन थिएटर होंगे
प्रोजेक्ट के लिए यूटी अर्बन प्लानिंग डिपार्टमेंट ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ विचार विमर्श करने के बाद ही प्लान तैयार किया था, जिसके बाद इसके आर्किटेक्चरल प्लान को मंजूर किया गया। जीएमसीएच-32 में 280 बेड का नया इमरजेंसी ब्लॉक 1.4 लाख स्क्वेयर फीट एरिया में बनेगा। प्लान के मुताबिक इसमें पांच नार्मल जबकि एक माइनर ऑपरेशन थिएटर होगा।
इसमें 24 बेड इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) के लिए होंगे। 64 बेड वार्ड स्टेबल पेशेंट के लिए होगा। इसके अलावा दो आइसोलेशन वार्ड होंगे, जिनकी कुल क्षमता 33 बेड की होगी। प्लान के अंदर मरीजों के साथ आए लोगों के लिए भी दो फ्लोर पर जगह होगी, जिसकी क्षमता 400 अटेडेंट्स की होगी।
इसके अलावा व्हीलचेयर्स, स्ट्रेचर, एंबुलेंस, एंट्रेस, एग्जिट, वेटिंग एरिया, मेडिकल ऑफिसर, ड्यूटी डॉक्टर, नर्स रूम, मेडिसिन स्टोर, मॉर्चरी, लैब, एक्स-रे रूम, प्लास्टर रूम, रैंप, लिफ्ट आदि की सुविधा होगी।