{"_id":"63f452396b5eb6317900d1dd","slug":"haryana-cia-staff-arrested-woman-in-adarsh-nagar-of-derabassi-2023-02-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali: सोनीपत से पीछा कर STF ने आरोपी महिला को पकड़ा, फिल्मी स्टाइल में पिस्टल लहराते दिखे पुलिसकर्मी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali: सोनीपत से पीछा कर STF ने आरोपी महिला को पकड़ा, फिल्मी स्टाइल में पिस्टल लहराते दिखे पुलिसकर्मी
संवाद न्यूज एजेंसी, डेराबस्सी (मोहाली)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Tue, 21 Feb 2023 10:41 AM IST
विज्ञापन
सार
पकड़ी गई महिला एक हत्या के मामले में वांछित थी, जिसके अन्य साथी पहले गिरफ्तार किए जा चुके हैं और वह लंबे समय से फरार चल रही थी। सीआईए स्टाफ ने बताया कि वह सोनीपत से उसका पीछा कर रहे थे और वह पूरे रास्ते उन्हें चकमा देती रही। वह किस हत्या के मामले में शामिल थी, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

महिला की कार का पीछा करता पुलिसकर्मी।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी।
विज्ञापन
विस्तार
डेराबस्सी के आदर्श नगर में सोमवार दोपहर हरियाणा सीआईए स्टाफ ने फिल्मी अंदाज में कार सवार एक महिला को गिरफ्तार किया। उत्तर प्रदेश की रहने वाली यह महिला हत्या के एक मामले में वांछित थी। सीआईए स्टाफ सोनीपत से उसका पीछा कर रहा था।
दोपहर करीब दो बजे लाल रंग की ब्रेजा कार में सवार एक महिला चंडीगढ़-अंबाला हाईवे से तेज गति से डेराबस्सी में दाखिल हुई। उसकी कार के पीछे अंबाला की ओर से आ रही सीआईए स्टाफ की दो गाड़ियों में सिविल वर्दी में पुलिसकर्मी सवार थे। सीआईए स्टाफ का एक वाहन आगे और दूसरा महिला की कार के पीछे था। डेराबस्सी में प्रवेश करने पर जब महिला पूरी तरह से घिर गई तो उसने पुलिस को चकमा देकर अपनी गाड़ी हाईवे से आदर्श नगर की तरफ सर्विस लेन पर उतार दी। आगे जा रहे पुलिस वालों ने हाईवे पर अपनी कार रोकी और तीन मुलाजिम हाथों में पिस्टल लहराते हुए महिला की गाड़ी की तरफ दौड़े।
इस बीच महिला कार लेकर आदर्श नगर की गली नंबर आठ में घुस गई और कार भगाने लगी। दूसरे वाहन में सवार सीआईए स्टाफ ने अपनी गाड़ी उसके पीछे लगा ली। आगे गली बंद होने के कारण महिला को भागने का रास्ता नहीं मिला और वह फंस गई। पुलिसकर्मियों को पीछे आते देख महिला ने सरेंडर कर दिया। इस बीच लोग अपने घरों से बाहर निकल आए, उन्हें कुछ समझ नहीं आया। मौके पर मौजूद हरप्रीत सिंह ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। डेराबस्सी पुलिस ने तुरंत एएसआई हरप्रीत सिंह बल के साथ मौके पर पहुंची।
हरप्रीत सिंह ने बताया कि उक्त कर्मचारी सोनीपत का सीआईए स्टाफ है, जिसने स्थानीय पुलिस को बताया कि उक्त महिला एक हत्या के मामले में वांछित थी, जिसके अन्य साथी पहले गिरफ्तार किए जा चुके हैं और वह लंबे समय से फरार चल रही थी। बताया कि वह सोनीपत से उसका पीछा कर रहे थे और वह पूरे रास्ते उन्हें चकमा देती रही। वह किस हत्या के मामले में शामिल थी, इस बारे में उसने स्थानीय पुलिस या पत्रकारों को कोई जानकारी नहीं दी। राहगीरों ने बताया कि महिला के साथ कुछ ओर लोग भी थे जो भागने में सफल रहे।

Trending Videos
दोपहर करीब दो बजे लाल रंग की ब्रेजा कार में सवार एक महिला चंडीगढ़-अंबाला हाईवे से तेज गति से डेराबस्सी में दाखिल हुई। उसकी कार के पीछे अंबाला की ओर से आ रही सीआईए स्टाफ की दो गाड़ियों में सिविल वर्दी में पुलिसकर्मी सवार थे। सीआईए स्टाफ का एक वाहन आगे और दूसरा महिला की कार के पीछे था। डेराबस्सी में प्रवेश करने पर जब महिला पूरी तरह से घिर गई तो उसने पुलिस को चकमा देकर अपनी गाड़ी हाईवे से आदर्श नगर की तरफ सर्विस लेन पर उतार दी। आगे जा रहे पुलिस वालों ने हाईवे पर अपनी कार रोकी और तीन मुलाजिम हाथों में पिस्टल लहराते हुए महिला की गाड़ी की तरफ दौड़े।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस बीच महिला कार लेकर आदर्श नगर की गली नंबर आठ में घुस गई और कार भगाने लगी। दूसरे वाहन में सवार सीआईए स्टाफ ने अपनी गाड़ी उसके पीछे लगा ली। आगे गली बंद होने के कारण महिला को भागने का रास्ता नहीं मिला और वह फंस गई। पुलिसकर्मियों को पीछे आते देख महिला ने सरेंडर कर दिया। इस बीच लोग अपने घरों से बाहर निकल आए, उन्हें कुछ समझ नहीं आया। मौके पर मौजूद हरप्रीत सिंह ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। डेराबस्सी पुलिस ने तुरंत एएसआई हरप्रीत सिंह बल के साथ मौके पर पहुंची।
हरप्रीत सिंह ने बताया कि उक्त कर्मचारी सोनीपत का सीआईए स्टाफ है, जिसने स्थानीय पुलिस को बताया कि उक्त महिला एक हत्या के मामले में वांछित थी, जिसके अन्य साथी पहले गिरफ्तार किए जा चुके हैं और वह लंबे समय से फरार चल रही थी। बताया कि वह सोनीपत से उसका पीछा कर रहे थे और वह पूरे रास्ते उन्हें चकमा देती रही। वह किस हत्या के मामले में शामिल थी, इस बारे में उसने स्थानीय पुलिस या पत्रकारों को कोई जानकारी नहीं दी। राहगीरों ने बताया कि महिला के साथ कुछ ओर लोग भी थे जो भागने में सफल रहे।