सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Haryana CM breaks silence for the first time regarding Anil Vij

Haryana News: अनिल विज के साथ गतिरोध पर सीएम ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, कहा- जल्द सुलझा लेंगे मुद्दा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: ajay kumar Updated Fri, 24 Nov 2023 12:17 AM IST
सार

सीएम कार्यालय के अधिकारी के स्वास्थ्य विभाग में हस्तक्षेप से विज नाराज चल रहे हैं। उन्होंने पांच अक्तूबर के बाद से स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी किसी भी फाइल को मंजूरी नहीं दी है। यहां तक उन्होंने अपने पास आने वाले विधायकों-अधिकारियों से भी कहा है कि जब तक मुख्यमंत्री के सामने उठाए गए मुद्दों का समाधान नहीं हो जाता तब तक वह स्वास्थ्य विभाग की फाइल को नहीं देखेंगे।

विज्ञापन
Haryana CM breaks silence for the first time regarding  Anil Vij
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल। - फोटो : फाइल
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के साथ चल रहे गतिरोध पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है। चंडीगढ़ में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मेरी उनसे (विज) बात हो चुकी है। जल्द इस मुद्दे को हल कर लिया जाएगा। यह आंतरिक मामला है। इस बारे में ज्यादा बताना सिस्टम के लिए ठीक नहीं होगा।

Trending Videos


उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के अधिकारी के स्वास्थ्य विभाग में हस्तक्षेप से विज नाराज चल रहे हैं। उन्होंने पांच अक्तूबर के बाद से स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी किसी भी फाइल को मंजूरी नहीं दी है। यहां तक उन्होंने अपने पास आने वाले विधायकों-अधिकारियों से भी कहा है कि जब तक मुख्यमंत्री के सामने उठाए गए उनके मुद्दों का समाधान नहीं हो जाता तब तक वह स्वास्थ्य विभाग की किसी भी फाइल को नहीं देखेंगे। कुछ दिन पहले सीएम ने विज को अपने आवास पर बुलाकर उनसे बात की थी और उन्हें आश्वासन दिया था कि उनके उठाए गए मुद्दों पर जल्द विचार किया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

छात्राओं से घिनौनी हरकत करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा

जींद में स्कूली छात्राओं से अभद्र व्यवहार करने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ऐसी घटना बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी। आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। संबंधित स्कूल में महिला प्रिंसिपल को नियुक्त कर दिया गया है और 16 नए स्टाफ की नियुक्ति की गई है। हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा रेणू भाटिया को पुलिस के साथ समन्वय स्थापित करके इस संबंध में सेमिनार आयोजित करने को कहा गया है ताकि ऐसे मामलों की तत्काल सूचना मिले।

इसलिए कम हुई धान की खरीद

पिछले साल की तुलना में धान की कम खरीद के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता पानी बचाना है। इसी उद्देश्य से किसानों को धान के स्थान पर अन्य वैकल्पिक फसलों की खेती करने के लिए प्रोत्साहित करने को मेरा पानी मेरी विरासत योजना चलाई है। इसी वजह से इस साल किसानों ने सरकार का सहयोग करते हुए 1.75 लाख एकड़ क्षेत्र में धान की जगह अन्य फसलों की खेती की है और इस योजना के तहत सात हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से प्रोत्साहन राशि दी गई है।

26 जनवरी तक हरियाणा में चलेगी विकसित भारत संकल्प यात्रा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए हरियाणा में 50 दिनों के कार्यक्रम की योजना बनाई गई है। यह यात्रा 26 जनवरी तक चलेगी। इस यात्रा में 60-70 एलईडी वाहनों के माध्यम से 6222 ग्राम पंचायतों व 88 नगर निकायों को कवर किया जाएगा। राज्य में लगभग 5 हजार से 7 हजार कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम स्थलों पर हेल्प डेस्क भी स्थापित किए जाएंगे, जहां मौके पर ही लोगों को योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed