{"_id":"5d139b0b8ebc3e3cd94bf2ae","slug":"haryana-cm-has-announced-to-bear-expenses-of-up-to-rs-5-lakh-on-the-treatment-of-loktantra-senani","type":"story","status":"publish","title_hn":"इमरजेंसी में जेल गए सेनानियों के इलाज में 5 लाख सलाना मदद करेगी सरकार, पत्नी को भी मिलेगा फायदा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
इमरजेंसी में जेल गए सेनानियों के इलाज में 5 लाख सलाना मदद करेगी सरकार, पत्नी को भी मिलेगा फायदा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: ajay kumar
Updated Thu, 27 Jun 2019 01:28 AM IST
विज्ञापन
सीएम मनोहर लाल
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
हरियाणा सरकार अब लोकतंत्र सेनानियों को इलाज के लिए 5 लाख रुपये सलाना मदद देगी। इसके लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी, जिसमें लोकतंत्र सेनानियां की पत्नी को भी कवर किया जाएगा। यह वे सेनानी हैं, जिन्होंने आपातकाल के दौर में लोकतंत्र को बचाने के लिए जेल काटी थी और कड़ा संघर्ष झेला था।
Trending Videos
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य के लोकतंत्र सेनानी या उनकी पत्नी के इलाज के लिए 5 लाख रुपये सालाना तक की सरकारी सहायता की घोषणा की है। इस योजना के तहत स्वयं लोकतंत्र सेनानी और उसकी पत्नी को चिकित्सा के लिए सरकारी अस्पतालों के अलावा निजी अस्पतालों में होने वाले 5 लाख रुपये तक के खर्च को राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि लोकतंत्र सेनानियों के पहचान पत्रों पर आपातकाल पीड़ित शब्द को दुरुस्त करके लोकतंत्र सेनानी लिखा जाएगा ताकि वे अपने आप को गौरवान्वित महसूस करें।
मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा आपातकाल के दौरान सत्याग्रह आंदोलन में जेल जाने वाले लोकतंत्र सेनानियों को 10 हजार रूपये प्रति माह पेंशन व हरियाणा परिवहन की बसों में लोकतंत्र सेनानी व उसके एक सहायक को निशुल्क बस यात्रा की सुविधा दी जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज से ठीक 44 साल पहले एक काली रात आई थी, उस समय लोगों को यह एहसास हुआ होगा कि पता नहीं सुबह होगी भी या नहीं होगी और देशभर के लाखों लोगों को जेलों में डाल दिया गया।