Haryana: हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता बढ़ाया, साढ़े पांच लाख को लाभ
 
            	    न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़             
                              Published by: ajay kumar       
                        
       Updated Fri, 15 Mar 2024 09:24 PM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को 2.70 लाख सरकारी कर्मचारियों और करीब ढाई लाख पेंशनर्स-पारिवारिक पेंशनर्स को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने मंहगाई भत्ता बढ़ाने की अधिसूचना जारी कर दी है। एरियर का भुगतान मई महीने में किया जाएगा।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        सांकेतिक तस्वीर।
                                
    
        
    