सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Haryana government is preparing to build lake in 50-60 acres in the districts adjoining NCR

हरियाणा: NCR से लगते जिलों में 50-60 एकड़ में झील बनाने की तैयारी, CM ने अधिकारियों को संभावनाएं तलाशने के दिए निर्देश

अमर उजाला ब्यूरो, चंडीगढ़ Published by: भूपेंद्र सिंह Updated Fri, 03 Jun 2022 01:15 AM IST
सार

मुख्यमंत्री ने भूजल रिचार्ज के लिए अधिकारियों को संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए हैं। अमृत सरोवर पोर्टल व ग्रीवेंसिज रिड्रेसल मैकेनिज्म पोर्टल लांच किया। 

विज्ञापन
Haryana government is preparing to build lake in 50-60 acres in the districts adjoining NCR
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल। - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हरियाणा सरकार दिल्ली के साथ लगते जिलों में 50-60 एकड़ क्षेत्र में झील बनाने की तैयारी में है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भूजल रिचार्ज के लिए अधिकारियों को संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए हैं, इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने मंडलायुक्तों, डीसी को अधिक से अधिक तालाबों की मनरेगा के तहत खुदाई करवाने के निर्देश दिए हैं।

Trending Videos


मुख्यमंत्री ने गुरुवार को यहां सभी जिलों के डीसी और मंडलों के आयुक्तों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि अधिकारी प्रदेश में चौवा (ऊपर जलस्तर वाले क्षेत्र) वाले एरिया के लिए विशेष योजनाएं बनाएं ताकि किसानों की फसल खराब न हो और चौवा का पानी किसी अन्य कार्य में प्रयोग किया जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन


मनोहर लाल ने अमृत सरोवर पोर्टल और ग्रीवेंसिज रिड्रेसल मैकेनिज्म पोर्टल भी लांच किया। अब प्रदेश में बनाए जा रहे 1650 तालाबों की अपडेटस लाइव होंगी। तालाब की जमीन पर अतिक्रमण, कब्जा एवं दूसरी शिकायतें भी अपलोड की जा सकेंगी।

मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत जो व्यक्ति किसी भी स्कीम का लाभ नहीं लेना चाहता है, सैंपल टेस्ट के तहत उसके असल कारणों का पता लगाने की कोशिश करें। बैंकों से लोन लेते वक्त आने वाली अड़चनों को डीसी दूर कराएं।

जहां-जहां सरकारी जमीन है, वहां भी विभाग के अनुसार संपत्ति आईडी की रिपोर्ट तैयार करें। भविष्य में आर्म्स लाइसेंस लेने से पहले 3 दिन का प्रशिक्षण लेना आवश्यक होगा, इसके लिए राज्य में कुछ जिलों में प्रशिक्षण केंद्र बनाए जाएंगे। गृह विभाग के अधिकारी कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए एसओपी बनाएं।

वृद्धावस्था पेंशन के सहमति पत्र पर घर जाकर करवाएं हस्ताक्षर 
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वत: वृद्घावस्था पेंशन के तहत 60 वर्ष की उम्र होते ही विभाग के अधिकारी संबंधित व्यक्ति के घर जाएंगे। पेंशन बनवाने के लिए सहमति-पत्र पर हस्ताक्षर करवाएं। इससे बुजुर्गों को कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई में तेजी लाएं, अगर कोई व्यक्ति भ्रष्टाचार में संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed