हरियाणा में सियासी हलचल: नाराज अनिल विज की मान मनौव्वल शुरू, आयुष विभाग के कार्यक्रम में जाने पर संशय
नौ नवंबर को पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में आठ राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की आयुर्वेदिक क्षेत्रीय समीक्षा बैठक होनी है। इसमें सभी राज्यों के अधिकारी और जनप्रतिनिधि मंथन करेंगे। बैठक में राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत चल रही योजनाओं, गतिविधियों, कार्यक्रमों हेल्थ वेलनेस केंद्रों की विस्तार से समीक्षा की जाएगी।
विस्तार
स्वास्थ्य विभाग में सीएमओ के दखल से नाराज चल रहे हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की मान मनौव्वल शुरू हो गई है। विज की नाराजगी दूर करने के लिए जल्द ही इस संबंध में मुख्यमंत्री मनोहर लाल और विज की बैठक हो सकती है। हालांकि, अभी तक विज अपने स्टैंड पर कायम हैं और वे पांच अक्तूबर से स्वास्थ्य विभाग की किसी भी फाइल को नहीं देख रहे हैं।
विज ने साफ कर दिया है कि जब तक विभाग में सीएमओ का दखल रहेगा, वह विभाग नहीं देखेंगे। उधर, नौ नवंबर को पंचकूला में होने वाले आयुष विभाग के बड़े कार्यक्रम में विज के जाने को लेकर संशय बना हुआ है।
सूत्रों का दावा है कि विज के तल्ख तेवरों को देखते हुए अब उनको मनाने की कोशिशें शुरू हो गई हैं लेकिन विज चाहते हैं कि किसी भी सूरत में उनके विभागों में इस प्रकार से दखल न हो। हालांकि, यह भी बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री को बताने के बाद ही सीएमओ के अधिकारी की ओर से स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक ली गई थी। अब इस विवाद को खत्म करने के लिए कोशिशें की जा रही हैं। सूत्रों का दावा है कि जल्द ही इस संबंध में विज और सीएम की मुलाकात हो सकती है।
अब आयुष निदेशक से कहा- मैं नहीं देख रहा विभाग
आयुष विभाग के निदेशक डॉ. अंशज सिंह मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के कार्यालय पहुंचे और उनसे मुलाकात की। इस दौरान डॉ. अशंज सिंह ने नौ नवंबर को पंचकूला में होने वाले कार्यक्रम को लेकर आमंत्रित किया। हालांकि, विज ने साफ कह दिया कि वह स्वास्थ्य विभाग नहीं देख रहे हैं। ऐसे में इस कार्यक्रम में कई राज्यों के मंत्रियों के आने की संभावना है लेकिन विज के जाने पर संशय बना है। गौर हो कि इससे पहले चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग की निदेशक आशिमा बराड़ भी उनसे मिलने पहुंची थी तो भी विज ने उन्हें कह दिया था कि वह विभाग नहीं देख रहे हैं, इसलिए मार्गदर्शन सीएमओ से प्राप्त करें।
पंचकूला में जुटने हैं आठ राज्यों के मंत्री और प्रतिनिधि
नौ नवंबर को पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में आठ राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की आयुर्वेदिक क्षेत्रीय समीक्षा बैठक होनी है। इसमें सभी राज्यों के अधिकारी और जनप्रतिनिधि मंथन करेंगे। बैठक में राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत चल रही योजनाओं, गतिविधियों, कार्यक्रमों हेल्थ वेलनेस केंद्रों की विस्तार से समीक्षा की जाएगी।