सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Haryana News BJP trying to convince angry Anil Vij

अनिल विज: कई बार बढ़ा चुके सरकार की टेंशन, CM से भी भिड़ चुके, अब मनाने में जुटा भाजपा हाईकमान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: ajay kumar Updated Wed, 13 Mar 2024 12:45 AM IST
सार

नाराज अनिल विज को मनाने की कोशिश शुरू हो गई है। भाजपा हाईकमान विज से बात कर रहा है। अब विज को डिप्टी सीएम बनाने की चर्चा है। मनोहर लाल सरकार में भी कई बार अनिल विज अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। कई मुद्दों पर तो सीधे सीएम से भी भिड़ चुके हैं।

विज्ञापन
Haryana News  BJP trying to convince angry Anil Vij
अनिल विज। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नए सीएम के चयन को लेकर छह बार के विधायक अनिल विज भाजपा से नाराज हैं और उन्होंने सरकारी गाड़ी और सुरक्षा छोड़ते हुए अपने एक्स पर पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री लिख दिया है। विज को डिप्टी सीएम बनाने की चर्चाएं थी लेकिन वह इस पद के लिए राजी नहीं है। अंबाला पहुंचकर विज ने अपनी नातिन को दुलार किया। इसी दौरान वह कार्यकर्ताओं, समर्थकों से बातचीत भी की। 

Trending Videos


इसके बाद वह अंबाला सिटी के गैलेक्सी मॉल के पास गोलगप्पे भी खाए। हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल और खुद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी उनको मनाने की कोशिशें कर रहे हैं। यह पहला मौका नहीं है, जब विज ने अपनी नाराजगी खुलकर जाहिर की है, इससे पहले भी कई मौकों पर वह सरकार की टेंशन बढ़ाते रहे हैं। इतना ही नहीं साफगोई और बेबाकी के लिए मशहूर विज के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी विवाद रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


कई मामलों में विज अपनी बातें मनवाने में कामयाब रहे तो कहीं बातों को लेकर सरकार ने उनको दरकिनार भी किया है। मनोहर सरकार के दोनों कार्याकल की बात करें तो केवल एक ही मंत्री ऐसे रहे, जो खुलकर अपनी बात सरकार के सामने रखते थे और बकायदा उनको मनवाने को लेकर संघर्ष करते रहे। बात चाहे डीजीपी मनोज यादव को लेकर हो या फिर स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. सोनिया खुल्लर को लेकर, विज ने अपना स्टैंड मजबूत रखा। आज मनोज यादव हरियाणा से बाहर हैं और सोनिया खुल्लर स्वास्थ्य विभाग छोड़कर एचपीएससी की सदस्य बन चुकी हैं। दोनों ही मामलों में वह सीधे सीएम रहे मनोहर लाल से भिड़ गए थे।

इसी प्रकार, 372 पुलिस जांच अधिकारियों को निलंबन को लेकर विज ने पूरी सख्ती बरती और डीजीपी से लेकर गृह सचिव को इस मामले की जांच के आदेश दिए। इस मामले में 100 जांच अधिकारियों को निलंबित किया गया। वहीं, दिसंबर 2022 में एमबीबीएस स्टूडेंटस के लिए लाई गई बांड पालिसी के विज खिलाफ थे और उन्होंने फीस बढ़ाने का विरोध किया था। हालांकि, सरकार ने इस मामले में उनकी सलाह नहीं मानी और आखिरकार कुछ संशोधन करके पालिसी लागू कर दी थी।

दो माह तक नहीं देखा था काम

अपनी बात मनवाने के लिए विज ने पिछले साल नवंबर से दिसंबर तक स्वास्थ्य विभाग की फाइलें देखना बंद कर दिया था। विज डॉ. सोनिया खुल्लर के पति सीएम के सीपीएस राजेश खुल्लर की दखलअंदाजी से नाराज थे। लंबा विवाद चलने के बाद आखिरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बैठक की और विज को मनाया।

विज पहले भी होते रहे नाराज, मना लेंगे: मनोहर लाल

विज की नाराजगी और मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण में नहीं आने को लेकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि विज कई बार पहले भी नाराज होते रहे हैं लेकिन वह मान भी जाते हैं। उनका स्वभाव है लेकिन उनका मन साफ है। हमें भरोसा है कि वह मान जाएंगे। मैंने खुद उनसे बात की है और सीएम नायब सिंह सैनी भी उनसे बात करेंगे। जब मैंने विज से बात की तो उन्होंने कहा कि वह नाराज हैं और उनका मन नहीं है। इसलिए किसी पर दबाव बनाकर काम नहीं कराया जा सकता। मनोहर लाल ने पुष्टि की है कि अनिल विज का मंत्रिमंडल में नाम है और केंद्रीय नेतृत्व भी उनसे बात कर रहा है, कैबिनेट विस्तार में उनको मना लेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed