सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   High Court took suo motu cognizance of death of 60 cows in chandigarh  cowshed

Chandigarh: गोशाला में 60 गोवंश की मौत पर हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, प्रशासन को लगाई कड़ी फटकार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: निवेदिता वर्मा Updated Wed, 21 Jan 2026 09:13 AM IST
विज्ञापन
सार

अदालत ने मीडिया में प्रकाशित खबरों का संज्ञान लेते हुए कहा कि नौ गायों के पोस्टमार्टम में से कम से कम सात के पेट से पॉलिथीन और प्लास्टिक कचरा बरामद हुआ। चंडीगढ़ में पॉलिथीन पर प्रतिबंध के बावजूद इसका खुलेआम उपयोग होना नियामक तंत्र की विफलता को दर्शाता है।

High Court took suo motu cognizance of death of 60 cows in chandigarh  cowshed
इंडस्ट्रियल एरिया फेज एक स्थित सीटीयू वर्कशॉप के पास गोशाला के हाल - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

चंडीगढ़ की रायपुर कलां की गोशाला में 60 से अधिक गोवंश की मौत के मामले में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाते हुए कड़ा रुख अपनाया है। 
Trending Videos


हाईकोर्ट ने इस प्रकरण को बेहद संवेदनशील और चिंताजनक मानते हुए स्वतः संज्ञान लिया और इसे जनहित याचिका के तौर पर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। जस्टिस संजय वशिष्ठ ने टिप्पणी की है कि नियामक एजेंसियों ने आंखें मूंदे रखीं, जिसका खामियाजा बेजुबान पशुओं को जान देकर चुकाना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन


हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार, यूटी प्रशासन, उपायुक्त, नगर निगम आयुक्त सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। अदालत ने कहा कि इस मामले में प्रथम दृष्टया प्रशासनिक लापरवाही, निगरानी की कमी और नियमों के उल्लंघन के संकेत मिलते हैं जिन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

अदालत ने मीडिया में प्रकाशित खबरों का संज्ञान लेते हुए कहा कि नौ गायों के पोस्टमार्टम में से कम से कम सात के पेट से पॉलिथीन और प्लास्टिक कचरा बरामद हुआ। चंडीगढ़ में पॉलिथीन पर प्रतिबंध के बावजूद इसका खुलेआम उपयोग होना नियामक तंत्र की विफलता को दर्शाता है। हाईकोर्ट ने टिप्पणी की कि तथाकथित शिक्षित नागरिक भी सब्जियों और खाद्य पदार्थों का कचरा पॉलिथीन में डालकर फेंक देते हैं जिसे आवारा पशु खा लेते हैं और यही उनकी मौत का कारण बनता है।

क्षत विक्षत अवस्था में मिले थे गायों के शव

यह मामला तब सामने आया, जब मक्खन माजरा के दाह-संस्कार संयंत्र में बड़ी संख्या में गोवंश के शव मिलने की खबरें सामने आईं। रिपोर्टों के अनुसार 14 जनवरी को रायपुर कलां की गोशाला में संदिग्ध परिस्थितियों में 60 से अधिक गोवंश मृत पाए गए। कुछ शव क्षत-विक्षत अवस्था में थे जिनकी आंखें, खुर और सींग तक गायब पाए गए जिससे अवैध गतिविधियों और तस्करी की आशंका भी जताई गई। हाईकोर्ट ने यह भी गंभीरता से नोट किया कि रायपुर कलां में 1.79 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित कार्कस डिस्पोजल प्लांट, जिसका उद्घाटन 12 सितंबर 2025 को किया गया था और जिसके लिए पांच वर्षों का वार्षिक रखरखाव अनुबंध था, एक सप्ताह से अधिक समय तक बंद पड़ा रहा। इसके चलते गोवंश के शवों का ढेर लग गया और हालात और भी भयावह हो गए।

हाईकोर्ट को बताया-चल रही है मजिस्ट्रियल जांच

हाईकोर्ट के संज्ञान में यह भी लाया गया कि नगर निगम ने मेडिकल ऑफिसर ऑफ हेल्थ और कैटल पाउंड रायपुर कलां के एक इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है। वहीं, संविदा पर तैनात पशु चिकित्सक, सेनेटरी इंस्पेक्टर, सुपरवाइजर और अन्य मल्टी-टास्किंग स्टाफ की सेवाएं समाप्त की गई हैं। इसके अलावा, चंडीगढ़ के अतिरिक्त उपायुक्त को पूरे मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश भी दिए गए हैं। इन सभी तथ्यों को देखते हुए जस्टिस संजय वशिष्ठ ने कहा कि यह मामला संविधान के अनुच्छेद 226 के तहत न्यायालय की असाधारण शक्तियों के प्रयोग का है और इसमें जवाबदेही तय करना अत्यंत आवश्यक है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed