{"_id":"696fed037d72bddd830ef648","slug":"rbdsa-minerva-and-baba-fateh-singh-football-academy-won-the-matches-chandigarh-news-c-16-pkl1079-928696-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh News: आरबीडीएसए, मिनर्वा और बाबा फतेह सिंह फुटबॉल अकादमी ने जीते मुकाबले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh News: आरबीडीएसए, मिनर्वा और बाबा फतेह सिंह फुटबॉल अकादमी ने जीते मुकाबले
विज्ञापन
विज्ञापन
चंडीगढ़। एडमिनिस्ट्रेटर चैलेंज कप में आरबीडीएसए, मिनर्वा अकादमी फुटबॉल क्लब और बाबा फतेह सिंह फुटबॉल अकादमी की टीमों ने जीत के साथ आगाज किया। दिन के तीनों मैच रोमांचक रहे।
मिनर्वा अकादमी फुटबॉल क्लब ने एडमिनिस्ट्रेटर चैलेंज कप में पंजाब स्पोर्टिंग क्लब अमृतसर को 1–0 से हराया। सेक्टर-42 स्टेडियम में यह मुकाबला हुआ। इस मैच में पंजाब स्पोर्टिंग क्लब ने रक्षात्मक रणनीति अपनाई जबकि मिनर्वा अकादमी ने धैर्यपूर्ण आक्रामक रणनीति अपनाई। टीम ने लगातार हमले किए और दबाव बनाए रखा। इस मैच का एकमात्र गोल 30वें मिनट में आया जबकि टोनी हुइओड्रोम ने करीब 30 गज की दूरी से शानदार शॉट लगाकर गेंद को गोलपोस्ट में पहुंचा दिया।
हाफ टाइम तक मिनर्वा अकादमी 1-0 की बढ़त बनाए हुए थी। दूसरे हाफ में मिनर्वा ने विपक्षी टीम को कोई मौका नहीं दिया। टीम ने कई आसान मौके गंवाए लेकिन मजबूत डिफेंस के दम पर बढ़त बरकरार रखी।
इससे पहले राजस्थान यूनाइटेड एफसी अलवर, राजस्थान और आरबीडीएसए मेघालय के बीच खेला गया मुकाबला एकतरफा रहा। इस मैच को आरबीडीएसए की टीम ने 2-0 के अंतर से जीत लिया। आरबीडीएसए के लिए पहला गोल पिनशंगैन खापेव ने 11वें मिनट में किया। रिचमोन लापांग ने मैच के अंतिम मिनट में गोल दागा। इस मैच के दौरान राजस्थान यूनाइटेड एफसी के मयंक शुक्ला और एबी गुरंग को चेतावनी दी गई।
दिन के तीसरे मुकाबले में बाबा फतेह सिंह फुटबॉल अकादमी की टीम ने आंबेडकर फुटबॉल अकादमी (नदिया, पश्चिम बंगाल) की टीम को 2-0 से शिकस्त दी। बाबा फतेह सिंह फुटबॉल अका्दमी के लिए गगनजोत ने 8वें मिनट में गोल दागा जबकि युवराज सिंह ने 69वें मिनट में गोल दागा। इस मैच में आंबेडकर फुटबॉल अकादमी के खिलाड़ी परवीन पवार, सौरवर्द सरकार और अरित्र मुखर्जी को चेतावनी दी गई।
Trending Videos
मिनर्वा अकादमी फुटबॉल क्लब ने एडमिनिस्ट्रेटर चैलेंज कप में पंजाब स्पोर्टिंग क्लब अमृतसर को 1–0 से हराया। सेक्टर-42 स्टेडियम में यह मुकाबला हुआ। इस मैच में पंजाब स्पोर्टिंग क्लब ने रक्षात्मक रणनीति अपनाई जबकि मिनर्वा अकादमी ने धैर्यपूर्ण आक्रामक रणनीति अपनाई। टीम ने लगातार हमले किए और दबाव बनाए रखा। इस मैच का एकमात्र गोल 30वें मिनट में आया जबकि टोनी हुइओड्रोम ने करीब 30 गज की दूरी से शानदार शॉट लगाकर गेंद को गोलपोस्ट में पहुंचा दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
हाफ टाइम तक मिनर्वा अकादमी 1-0 की बढ़त बनाए हुए थी। दूसरे हाफ में मिनर्वा ने विपक्षी टीम को कोई मौका नहीं दिया। टीम ने कई आसान मौके गंवाए लेकिन मजबूत डिफेंस के दम पर बढ़त बरकरार रखी।
इससे पहले राजस्थान यूनाइटेड एफसी अलवर, राजस्थान और आरबीडीएसए मेघालय के बीच खेला गया मुकाबला एकतरफा रहा। इस मैच को आरबीडीएसए की टीम ने 2-0 के अंतर से जीत लिया। आरबीडीएसए के लिए पहला गोल पिनशंगैन खापेव ने 11वें मिनट में किया। रिचमोन लापांग ने मैच के अंतिम मिनट में गोल दागा। इस मैच के दौरान राजस्थान यूनाइटेड एफसी के मयंक शुक्ला और एबी गुरंग को चेतावनी दी गई।
दिन के तीसरे मुकाबले में बाबा फतेह सिंह फुटबॉल अकादमी की टीम ने आंबेडकर फुटबॉल अकादमी (नदिया, पश्चिम बंगाल) की टीम को 2-0 से शिकस्त दी। बाबा फतेह सिंह फुटबॉल अका्दमी के लिए गगनजोत ने 8वें मिनट में गोल दागा जबकि युवराज सिंह ने 69वें मिनट में गोल दागा। इस मैच में आंबेडकर फुटबॉल अकादमी के खिलाड़ी परवीन पवार, सौरवर्द सरकार और अरित्र मुखर्जी को चेतावनी दी गई।