सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   RBDSA, Minerva and Baba Fateh Singh Football Academy won the matches

Chandigarh News: आरबीडीएसए, मिनर्वा और बाबा फतेह सिंह फुटबॉल अकादमी ने जीते मुकाबले

Chandigarh Bureau चंडीगढ़ ब्यूरो
Updated Wed, 21 Jan 2026 02:30 AM IST
विज्ञापन
RBDSA, Minerva and Baba Fateh Singh Football Academy won the matches
विज्ञापन
चंडीगढ़। एडमिनिस्ट्रेटर चैलेंज कप में आरबीडीएसए, मिनर्वा अकादमी फुटबॉल क्लब और बाबा फतेह सिंह फुटबॉल अकादमी की टीमों ने जीत के साथ आगाज किया। दिन के तीनों मैच रोमांचक रहे।
Trending Videos

मिनर्वा अकादमी फुटबॉल क्लब ने एडमिनिस्ट्रेटर चैलेंज कप में पंजाब स्पोर्टिंग क्लब अमृतसर को 1–0 से हराया। सेक्टर-42 स्टेडियम में यह मुकाबला हुआ। इस मैच में पंजाब स्पोर्टिंग क्लब ने रक्षात्मक रणनीति अपनाई जबकि मिनर्वा अकादमी ने धैर्यपूर्ण आक्रामक रणनीति अपनाई। टीम ने लगातार हमले किए और दबाव बनाए रखा। इस मैच का एकमात्र गोल 30वें मिनट में आया जबकि टोनी हुइओड्रोम ने करीब 30 गज की दूरी से शानदार शॉट लगाकर गेंद को गोलपोस्ट में पहुंचा दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

हाफ टाइम तक मिनर्वा अकादमी 1-0 की बढ़त बनाए हुए थी। दूसरे हाफ में मिनर्वा ने विपक्षी टीम को कोई मौका नहीं दिया। टीम ने कई आसान मौके गंवाए लेकिन मजबूत डिफेंस के दम पर बढ़त बरकरार रखी।
इससे पहले राजस्थान यूनाइटेड एफसी अलवर, राजस्थान और आरबीडीएसए मेघालय के बीच खेला गया मुकाबला एकतरफा रहा। इस मैच को आरबीडीएसए की टीम ने 2-0 के अंतर से जीत लिया। आरबीडीएसए के लिए पहला गोल पिनशंगैन खापेव ने 11वें मिनट में किया। रिचमोन लापांग ने मैच के अंतिम मिनट में गोल दागा। इस मैच के दौरान राजस्थान यूनाइटेड एफसी के मयंक शुक्ला और एबी गुरंग को चेतावनी दी गई।

दिन के तीसरे मुकाबले में बाबा फतेह सिंह फुटबॉल अकादमी की टीम ने आंबेडकर फुटबॉल अकादमी (नदिया, पश्चिम बंगाल) की टीम को 2-0 से शिकस्त दी। बाबा फतेह सिंह फुटबॉल अका्दमी के लिए गगनजोत ने 8वें मिनट में गोल दागा जबकि युवराज सिंह ने 69वें मिनट में गोल दागा। इस मैच में आंबेडकर फुटबॉल अकादमी के खिलाड़ी परवीन पवार, सौरवर्द सरकार और अरित्र मुखर्जी को चेतावनी दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed