{"_id":"697066f30f33791028061dc7","slug":"video-following-a-patients-complaint-in-ferozepur-the-civil-surgeon-visited-the-hospital-late-at-night-2026-01-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"फिरोजपुर में मरीज की शिकायत मिलने पर सिविल सर्जन ने देर रात अस्पताल का किया दौरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फिरोजपुर में मरीज की शिकायत मिलने पर सिविल सर्जन ने देर रात अस्पताल का किया दौरा
फिरोजपुर सिविल सर्जन डॉ. राजीव पराशर को फोन पर सिविल अस्पताल फिरोजपुर में भर्ती मरीज को सही इलाज न मिलने की शिकायत की गई थी। सिविल सर्जन ने तुरंत सिविल अस्पताल के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए ताकि किसी भी मरीज को इलाज मिलने में कोई दिक्कत न हो। लेकिन इसके बावजूद जब मरीज ने दोबारा शिकायत की कि कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो सिविल सर्जन डॉ. राजीव पराशर खुद देर रात सिविल अस्पताल पहुंचे और हालात का जायजा लिया। मंगलवार रात उन्होंने सिविल अस्पताल फिरोजपुर के इमरजेंसी वार्ड और जच्चा-बच्चा वार्ड का अचानक इंस्पेक्शन किया। इंस्पेक्शन के दौरान अस्पताल में कई गंभीर कमियां सामने आईं। कुछ कर्मचारियों द्वारा ड्यूटी में लापरवाही और अपनी जिम्मेदारियों को ठीक से न निभाने के मामले भी सामने आए। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सिविल अस्पताल के सीनियर मेडिकल ऑफिसर को सिविल सर्जन ऑफिस में तलब किया गया है। सिविल सर्जन ने साफ किया कि जो भी अधिकारी या कर्मचारी अपना काम ठीक से नहीं कर रहा है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मरीजों को बेहतर हेल्थ सर्विस देना सरकार की प्राथमिकता है और इस मामले में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।