{"_id":"696fec8372ebcf56da08033a","slug":"pucet-is-mandatory-for-ug-admissions-in-pu-chandigarh-news-c-16-pkl1079-928759-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh News: पीयू में यूजी दाखिले के लिए पीयूसीईटी अनिवार्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh News: पीयू में यूजी दाखिले के लिए पीयूसीईटी अनिवार्य
विज्ञापन
विज्ञापन
चंडीगढ़। 12वीं के बाद पंजाब विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए पीयूसीईटी-यूजी प्रवेश परीक्षा अनिवार्य कर दी गई है। विश्वविद्यालय ने पीयूसीईटी यूजी 2026 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस परीक्षा के माध्यम से बीएससी, बीए आर्ट्स, बीकॉम, बीटेक, बीए एलएलबी, बीबीए, बीएससी (ऑनर्स), बैचलर ऑफ डिजाइन और बीफार्मा जैसे कोर्सों में दाखिला मिलेगा।
इच्छुक उम्मीदवारों को 22 अप्रैल तक निर्धारित वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद विद्यार्थियों को लॉगिन आईडी और पासवर्ड जारी किया जाएगा, जिसकी सूचना ई-मेल पर भी भेजी जाएगी। इसके बाद उम्मीदवार 24 अप्रैल तक ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा शुल्क जमा कर सकेंगे।
शुल्क भुगतान के बाद आवेदन फॉर्म भरना अनिवार्य होगा। इसमें पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर अपलोड करने के साथ अन्य जरूरी जानकारी भरकर 27 अप्रैल तक फॉर्म सेव और कन्फर्म करना होगा। एक बार फॉर्म कन्फर्म होने के बाद उसमें किसी तरह का संशोधन नहीं किया जा सकेगा।
उम्मीदवार 5 मई के बाद अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के लिए आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट जैसे फोटो पहचान पत्र अनिवार्य होंगे। पीयूसीईटी परीक्षा 10 मई को आयोजित की जाएगी। सामान्य वर्ग के लिए परीक्षा शुल्क 2850 रुपये, जबकि एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के लिए 1425 रुपये तय किया गया है। अतिरिक्त विषय के लिए 570 रुपये अलग से देने होंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने विद्यार्थियों को नियमित रूप से वेबसाइट देखने की सलाह दी है, क्योंकि कोई अलग सूचना नहीं भेजी जाएगी।
Trending Videos
इच्छुक उम्मीदवारों को 22 अप्रैल तक निर्धारित वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद विद्यार्थियों को लॉगिन आईडी और पासवर्ड जारी किया जाएगा, जिसकी सूचना ई-मेल पर भी भेजी जाएगी। इसके बाद उम्मीदवार 24 अप्रैल तक ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा शुल्क जमा कर सकेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
शुल्क भुगतान के बाद आवेदन फॉर्म भरना अनिवार्य होगा। इसमें पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर अपलोड करने के साथ अन्य जरूरी जानकारी भरकर 27 अप्रैल तक फॉर्म सेव और कन्फर्म करना होगा। एक बार फॉर्म कन्फर्म होने के बाद उसमें किसी तरह का संशोधन नहीं किया जा सकेगा।
उम्मीदवार 5 मई के बाद अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के लिए आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट जैसे फोटो पहचान पत्र अनिवार्य होंगे। पीयूसीईटी परीक्षा 10 मई को आयोजित की जाएगी। सामान्य वर्ग के लिए परीक्षा शुल्क 2850 रुपये, जबकि एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के लिए 1425 रुपये तय किया गया है। अतिरिक्त विषय के लिए 570 रुपये अलग से देने होंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने विद्यार्थियों को नियमित रूप से वेबसाइट देखने की सलाह दी है, क्योंकि कोई अलग सूचना नहीं भेजी जाएगी।