{"_id":"65be1b882563e4474a0860b8","slug":"khanna-police-arrested-three-accused-and-recovered-14-pistols-magazines-and-one-cartridge-2024-02-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: अंतरराज्यीय हथियार सप्लाई गिरोह का भंडाफोड़, 14 हथियारों के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Punjab: अंतरराज्यीय हथियार सप्लाई गिरोह का भंडाफोड़, 14 हथियारों के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, खन्ना (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Sat, 03 Feb 2024 04:25 PM IST
विज्ञापन
सार
खन्ना पुलिस में तीन आरोपियों को गिरफ्तार उनके कब्जे से 14 पिस्तौल, मैगजीन और एक कारतूस बरामद किया है। आरोपियों की पहचान सतनाम सिंह निवासी नालागढ़ हिमाचल प्रदेश, इकबाल सिंह निवासी धार मध्य प्रदेश और आकाश डाबर निवासी अंजड़, मध्य प्रदेश के रूप में हुई है।

हथियार दिखाती खन्ना पुलिस
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
अंतरराज्यीय हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 14 पिस्टल, मैगजीन और एक कारतूस बरामद किया गया है। आरोपियों की पहचान सतनाम सिंह (32) निवासी नालागढ़, सोलन (हिमाचल प्रदेश), इकबाल सिंह (42) निवासी ग्राम गंधवानी, थाना गंधवानी, जिला धार (मध्य प्रदेश) और आकाश डाबर (27) निवासी पिशेला, जिला बड़वई, थाना अंजड़ मध्य प्रदेश के रूप में हुई है।

एसएसपी खन्ना अमनीत कौंडल ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि 29 जनवरी को थाना समराला की पुलिस पार्टी संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश के सिलसिले में समराला जीटी रोड पर आईटीआई के पास गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को माछीवाड़ा साहिब की ओर से पैदल आ रहे युवक की शक के आधार पर तलाशी ली तो उसके पास से एक देसी पिस्टल 32 बोर, मैगजीन व एक कारतूस बरामद हुआ। उसकी पहचान सतनाम सिंह निवासी हिमाचल के तौर पर हुई। उसके खिलाफ समराला थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज पूछताछ शुरू की गई। इसी दौरान पता चला कि आरोपी यह हथियार इकबाल सिंह निवासी थाना गंधवानी जिला धार मध्य प्रदेश से लाया था। उक्त मामले में इकबाल सिंह को नामजद करने के बाद विशेष पुलिस टीम मध्य प्रदेश गई और आरोपी इकबाल को गिरफ्तार कर उसके पास से मैगजीन 32 बोर, 7 पिस्टल 30 बोर मैगजीन बरामद हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसएसपी ने बताया कि आरोपी इकबाल सिंह गोला-बारूद बनाने का काम भी करता है। जब आरोपी इकबाल सिंह से पूछताछ की तो उसने बताया कि कुछ समय पहले आकाश डाबर ने 6 पिस्टल सप्लाई के लिए ली थी। उसकी निशानदेही पर छानबीन कर आकाश डाबर को भी गिरफ्तार कर उसके पास से पांच पिस्टल 32 बोर और एक पिस्टल 30 बोर बरामद की गई।