{"_id":"697bc9e43465baa45101bdcc","slug":"major-breakthrough-in-treatment-of-high-blood-pressure-in-gi-new-technique-adopted-without-surgery-chandigarh-news-c-16-pkl1079-936207-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh News: जीआई में हाई ब्लड प्रेशर इलाज की बड़ी सफलता, बिना सर्जरी नई तकनीक अपनाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh News: जीआई में हाई ब्लड प्रेशर इलाज की बड़ी सफलता, बिना सर्जरी नई तकनीक अपनाई
विज्ञापन
विज्ञापन
चंडीगढ़। पीजीआई चंडीगढ़ ने हाई ब्लड प्रेशर के इलाज में एक अहम उपलब्धि हासिल की है। एडवांस्ड कार्डियक सेंटर के कार्डियोलॉजी विभाग में पहली बार रीनल डेनरवेशन (आरडीएन) प्रक्रिया को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया। यह प्रक्रिया प्रोफेसर डॉ. सौरभ मेहरोत्रा ने कार्डियोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. यशपॉल शर्मा की देखरेख में की।
यह नई तकनीक 48 वर्षीय ऐसे मरीज पर अपनाई गई, जो लंबे समय से अनियंत्रित उच्च रक्तचाप से पीड़ित था। मरीज कई तरह की दवाइयां लेने के बावजूद ठीक नहीं हो पा रहा था। लगभग दो सप्ताह तक चिकित्सकीय निगरानी में रहने के बाद भी ब्लड प्रेशर नियंत्रित नहीं हुआ। मरीज की कम उम्र और दवाओं के सीमित असर को देखते हुए डॉक्टरों ने आरडीएन प्रक्रिया का निर्णय लिया।
रीनल डेनरवेशन एक कम जोखिम वाली, बिना सर्जरी की आधुनिक प्रक्रिया है, जिसमें रेडियो फ्रीक्वेंसी तकनीक से किडनी से जुड़ी उन नसों को शांत किया जाता है, जो ब्लड प्रेशर बढ़ाने में भूमिका निभाती हैं। इसमें किसी तरह का स्थायी इम्प्लांट नहीं लगाया जाता। प्रक्रिया पूरी तरह सफल रही और मरीज की हालत स्थिर है। डॉक्टरों के अनुसार यह तकनीक दवाओं से लाभ न पाने वाले मरीजों के लिए नई उम्मीद साबित होगी।
Trending Videos
यह नई तकनीक 48 वर्षीय ऐसे मरीज पर अपनाई गई, जो लंबे समय से अनियंत्रित उच्च रक्तचाप से पीड़ित था। मरीज कई तरह की दवाइयां लेने के बावजूद ठीक नहीं हो पा रहा था। लगभग दो सप्ताह तक चिकित्सकीय निगरानी में रहने के बाद भी ब्लड प्रेशर नियंत्रित नहीं हुआ। मरीज की कम उम्र और दवाओं के सीमित असर को देखते हुए डॉक्टरों ने आरडीएन प्रक्रिया का निर्णय लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
रीनल डेनरवेशन एक कम जोखिम वाली, बिना सर्जरी की आधुनिक प्रक्रिया है, जिसमें रेडियो फ्रीक्वेंसी तकनीक से किडनी से जुड़ी उन नसों को शांत किया जाता है, जो ब्लड प्रेशर बढ़ाने में भूमिका निभाती हैं। इसमें किसी तरह का स्थायी इम्प्लांट नहीं लगाया जाता। प्रक्रिया पूरी तरह सफल रही और मरीज की हालत स्थिर है। डॉक्टरों के अनुसार यह तकनीक दवाओं से लाभ न पाने वाले मरीजों के लिए नई उम्मीद साबित होगी।