{"_id":"6960e44238eb61e820014120","slug":"man-found-in-dumped-car-in-motor-market-manimajra-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"गाड़ी में मिली लाश: मोटर मार्केट मनीमाजरा में डंप कार में पड़ा व्यक्ति; शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गाड़ी में मिली लाश: मोटर मार्केट मनीमाजरा में डंप कार में पड़ा व्यक्ति; शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच शुरू
संवाद न्यूज एजेंसी, मनीमाजरा
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Fri, 09 Jan 2026 04:54 PM IST
विज्ञापन
सार
चंडीगढ़ के मनीमाजरा में कार में व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। व्यक्ति का शव मोटर मार्केट में खड़ी एक डंप कार में मिला है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
कार में मिला व्यक्ति का शव।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
चंडीगढ़ के सेक्टर-13 मनीमाजरा स्थित मोटर मार्केट में उस समय हड़कंप मच गया जब एक कार में व्यक्ति की लाश मिली। मोटर मार्केट में खड़ी एक डंप कार में व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। तुरंत इसकी सूचना मनीमाजरा पुलिस को दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया और शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल भेजा है।
Trending Videos
मनीमाजरा के मोटर मार्केट में शोरूम नंबर-387 के सामने खड़ी एक स्विफ्ट कार में सो रहे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान 35 वर्षीय संतलाल के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के जिला गाजीपुर के गांव कलवारी का रहने वाला था। वह पिछले काफी समय से मोटर मार्केट में बने एक ढाबे में काम करता था और वहीं आसपास सो जाया करता था।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार संतलाल शराब पीने का आदी था। बताया जा रहा है कि वीरवार रात वह शराब पीने के लिए उक्त कार में बैठ गया और वहीं सो गया। शुक्रवार दोपहर तीन बजे कार मैकेनिक अजीत ने कार में बैठने के लिए दरवाजा खोला तो देखा कि वह बेसुध पड़ा था। जिसकी सूचना उसने पुलिस और संतराम के रिश्तेदारों को दी। सूचना मिलने पर मनीमाजरा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया।
मौके पर पहुंचे संतलाल के चाचा मुकेश ने बताया कि संतलाल के दो बेटे और एक बेटी हैं, जो गांव में रहते हैं। संतलाल शराब पीने का आदी था और अक्सर मोटर मार्केट में ही इधर-उधर सो जाता था। आशंका जताई जा रही है कि ज्यादा शराब पीने और कड़ाके की ठंड के कारण उसकी मौत हुई है, हालांकि मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। मनीमाजरा थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर सैंपल एकत्र किए। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर सेक्टर-16 अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
मोटर मार्केट में लंबे समय से कई डंप गाड़ियां खड़ी हैं, जिनमें कई मजदूर और मैकेनिक रात को सो जाते हैं। हालांकि मैकेनिक अजीत ने बताया कि यह कार करीब 15 दिन पहले रिपेयर के लिए आई थी, लेकिन हालत देखकर लगता है कि यह काफी समय से खड़ी है। मोटर मार्केट में छह महीने से लेकर वर्षों तक की डंप गाड़ियां खड़ी हैं, जो हादसों को न्योता दे रही हैं। अमर उजाला द्वारा लगातार मोटर मार्केट की पार्किंग और सड़कों पर डंप गाड़ियां खड़ी करने का मुद्दा उठाया जा रहा है।