{"_id":"69626fee3c3d20124d0fce13","slug":"22-ips-officers-transferred-in-punjab-2026-01-10","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Punjab: पुलिस विभाग में बड़ा फेर-बदल, 22 आईपीएस अधिकारियों के तबादले; जानें किसे कहां मिली तैनाती ?","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Punjab: पुलिस विभाग में बड़ा फेर-बदल, 22 आईपीएस अधिकारियों के तबादले; जानें किसे कहां मिली तैनाती ?
अमर उजाला ब्यूरो, चंडीगढ़
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Sat, 10 Jan 2026 08:58 PM IST
विज्ञापन
सार
मान सरकार ने पंजाब में पुलिस विभाग में बड़ा फेर-बदल किया है। 22 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।
पुलिस विभाग में ट्रांसफर
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब सरकार ने शनिवार को पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। सरकार ने 22 आईपीएस अधिकारियों को तबादले के साथ ही पदोन्नति के आदेश जारी किए हैं। साथ ही वर्ष 2015 बैच की आईपीएस अधिकारी रवजोत ग्रेवाल को बहाली के बाद विजिलेंस ब्यूरो पंजाब में तैनात कर दिया है। तरनतारन विधानसभा उपचुनाव के दौरान चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोपों के चलते चुनाव आयोग ने उनको निलंबित कर दिया था।
Trending Videos
मुख्य सचिव ने जारी किए आदेश
इसके अलावा खन्ना, रूपनगर और बठिंडा के एसएसपी बदले गए हैं जबकि आईपीएस नीलंबरी विजय जगदले को आईजी रैंक पर पदोन्नति के बाद एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) का आईजीपी लगाया गया है। आईपीएस नरेश कुमार को पंजाब राज्य मानवाधिकार आयोग का विशेष डीजीपी लगाया गया है। इसी तरह आईपीएस अमरदीप सिंह राय को स्पेशल डीजीपी ट्रैफिक व रोड सेफ्टी के साथ पब्लिक ग्रीवेंस डिवीजन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अलोक शेखर ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मनिंदर सिंह होंगे एसएसपी रूपनगर
आदेशों के अनुसार आईपीएस ज्योति यादव को खन्ना की जगह एसएसपी बठिंडा लगाया गया है। आईपीएस मनिंदर सिंह को एसएसपी रूपनगर और स्टाफ ऑफिसर टू डीजीपी दर्पण आहलूवालिया को एसएसपी खन्ना लगाया गया है। इसी तरह आईपीएस कौस्तुभ शर्मा को एडीजीपी रैंक पर पदोन्नति के बाद एडीजीपी मानवाधिकार पंजाब, आईपीएस राजपाल सिंह को आईजी रैंक पर पदोन्नति के बाद आईजीपी क्राइम पंजाब व आईजीपी पीएपी-2 चंडीगढ़, स्नेहदीप शर्मा को पदोन्नति के बाद डीआईजी एजीटीएफ लुधियाना व डीआईजी फिरोजपुर रेंज लगाया गया।
इसके अलावा आईपीएस संदीप गोयल को डीआईजी रैंक पर पदोन्नति के बाद डीआईजी बॉर्डर रेंज अमृतसर, जसदेव सिंह सिद्धू को पदोन्नति के बाद डीआईजी सिक्योरिटी पंजाब लोक भवन, संदीप कुमार गर्ग को पदोन्नति के उपरांत डीआईजी इंटेलिजेंस, ध्रुव दहिया को पदोन्नति के बाद डीआईजी इंटरनल सिक्योरिटी, गुलनीत सिंह खुराना को पदोन्नति के उपरांत डीआईजी काउंटर इंटेलिजेंस, अखिल चौधरी को पदोन्नति के बाद डीआईजी एएनटीएफ पंजाब, अमनीत कोंडल को पदोन्नत कर डीआईजी पर्सोनल एवं डीआईजी सोशल मीडिया पंजाब लगाया गया है।
इसी तरह गुरप्रीत सिंह को पदोन्नत कर डीआईजी सीडीओ पटियाला, रुपिंदर सिंह को पदोन्नति कर एडिशनल सीपी लुधियाना, सरबजीत सिंह को पदोन्नति के बाद डीआईजी बीओआई क्राइम, हरप्रीत सिंह जग्गी को पदोन्नति के बाद डीआईजी ईओडब्ल्यू विजिलेंस ब्यूरो और रिषभ भोला को स्टाफ ऑफिसर टू डीजीपी लगाया गया है।
पंजाब में पुलिस विभाग में बड़ा फेर-बदल हुआ है। 22 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।