सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Jalandhar News ›   Political turmoil over Aap leader Atishi statement Delhi Assembly sends notice to Punjab DGP and Jalandhar CP

आतिशी पर सियासी भूचाल: दिल्ली विधानसभा ने पंजाब के डीजीपी, जालंधर कमिश्नर को भेजा नोटिस; सीएम का दाैरा रद्द

संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर (पंजाब) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Sat, 10 Jan 2026 03:50 PM IST
विज्ञापन
सार

जालंधर पुलिस कमिश्नरेट ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी का वीडियो तकनीक के माध्यम से तोड़-मरोड़ कर अपलोड व प्रसारित किए जाने के संबंध में केस दर्ज किया है। इस मामले में अब सियासत पूरी तरह गरमा गई है।

Political turmoil over Aap leader Atishi statement Delhi Assembly sends notice to Punjab DGP and Jalandhar CP
जालंधर में भाजपा का प्रदर्शन - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और आप विधायक आतिशी के विवादित वीडियो को लेकर दर्ज एफआईआर के मामले में दिल्ली विधानसभा ने कड़ा रुख अपनाया है। 

Trending Videos


विधानसभा की ओर से पंजाब के डीजीपी, साइबर क्राइम के स्पेशल डीजीपी और जालंधर पुलिस कमिश्नर को नोटिस जारी कर पूरे प्रकरण पर 48 घंटे में जवाब मांगा गया है। इसके साथ ही केस से जुड़े सभी दस्तावेज और फोरेंसिक लैब की रिपोर्ट भी तलब की गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

जालंधर पुलिस ने कपिल मिश्रा पर दर्ज की थी एफआईआर

गौरतलब है कि 9 जनवरी को जालंधर पुलिस ने दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। पुलिस का दावा था कि मोहाली की फोरेंसिक लैब की जांच में यह सामने आया है कि वीडियो में आतिशी द्वारा ‘गुरु’ शब्द का प्रयोग नहीं किया गया। इसी आधार पर मामला दर्ज होने के बाद दिल्ली विधानसभा में जालंधर पुलिस कमिश्नर के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की शिकायत दर्ज कराई गई।


दिल्ली भाजपा विधायकों ने सवाल उठाया कि विधानसभा के भीतर की कार्यवाही से जुड़े मामले में पंजाब पुलिस दूसरे राज्य में एफआईआर कैसे दर्ज कर सकती है। इसे सदन के विशेषाधिकारों का खुला उल्लंघन बताते हुए उन्होंने कड़ी आपत्ति जताई। इस पर दिल्ली विधानसभा स्पीकर ने स्पष्ट किया कि जालंधर पुलिस कमिश्नर सहित एफआईआर दर्ज करने से जुड़े सभी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सीएम मान–केजरीवाल का जालंधर दौरा रद्द, प्रदर्शन तेज

मुख्यमंत्री भगवंत मान का आज प्रस्तावित जालंधर दौरा अचानक रद्द कर दिया गया। पहले इसकी आधिकारिक सूचना जारी हुई थी, लेकिन बाद में इसे कैंसिल कर दिया गया। अब संभावना जताई जा रही है कि रविवार को सीएम मान और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल जालंधर आ सकते हैं। 

सीएम के दौरे से पहले ही जालंधर बीजेपी ने श्रीराम चौक में जोरदार प्रदर्शन किया और दिल्ली विधानसभा में सिख गुरुओं के अपमान के मुद्दे पर आप सरकार को घेरा। राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि आतिशी वीडियो मामले में एफआईआर और बढ़ते विवाद के चलते आप नेताओं ने दौरा रद्द किया है, हालांकि सरकार की ओर से इसकी कोई आधिकारिक वजह सामने नहीं आई है।



बताया जा रहा है कि सीएम मान और अरविंद केजरीवाल को शहर के कुछ विकास प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करना था। दौरे को लेकर नगर निगम जालंधर ने पहले ही कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द करने का सर्कुलर जारी कर दिया था, लेकिन अचानक दौरा रद्द होने से राजनीतिक हलचल और तेज हो गई है।

परगट सिंह और खैहरा पर भी केस दर्ज, कांग्रेस भड़की

जालंधर कैंट से कांग्रेसी विधायक परगट सिंह और विधायक सुखपाल खैहरा के खिलाफ भी आतिशी मामले में केस दर्ज किया गया है। कांग्रेस ने इसे राजनीतिक बदले की भावना से की गई कार्रवाई बताया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed