{"_id":"69620367977854565d0fe015","slug":"controversy-over-aap-leader-atishi-statement-akali-dal-badal-protest-in-punjab-2026-01-10","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"आप नेता आतिशी के बयान पर बवाल: पंजाब में सड़कों पर उतरा विपक्ष, भाजपा-अकाली दल का प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आप नेता आतिशी के बयान पर बवाल: पंजाब में सड़कों पर उतरा विपक्ष, भाजपा-अकाली दल का प्रदर्शन
संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर/लुधियाना/जालंधर
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Sat, 10 Jan 2026 02:14 PM IST
विज्ञापन
सार
जिला देहाती प्रधान राजविंदर सिंह राजा लदेह ने कहा कि आप नेता ने सिख समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत की है, अब यह मामला सिर्फ राजनीतिक बहस तक सीमित नहीं रहा, बल्कि धार्मिक संगठनों और गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के विरोध का रूप ले चुका है।
अमृतसर में प्रदर्शन करते अकाली दल के कार्यकर्ता
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी की ओर से श्री गुरु तेग बहादुर साहिब को लेकर अपमानजनक टिप्पणी करने के विरोध में शनिवार को शिरोमणि अकाली दल बादल के देहाती जत्थे ने रोष प्रदर्शन किया।
जिला देहाती प्रधान राजविंदर सिंह राजा लदेह ने कहा कि आप नेता ने सिख समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत की है, अब यह मामला सिर्फ राजनीतिक बहस तक सीमित नहीं रहा, बल्कि धार्मिक संगठनों और गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के विरोध का रूप ले चुका है। इसलिए सभी संगठनों को एक मंच पर आकर आप नेता आतिशी पर केस दर्ज करवाने तक संघर्ष करने से पीछे नहीं हटना चाहिए।
इस दौरान शिअद के कौमी मीत प्रधान जत्थेदार स्वर्ण सिंह हरिपुरा ने कहा कि आप सरकार शिरोमणि अकाली दल के नेताओं और वर्करों से इतना डरती है कि रोष धरने की सूचना मिलने पर वर्करों को पुलिस ने घरों में नजरबंद कर दिया। अकाली नेताओं और वर्करों ने मिनी सचिवालय में आप सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और आप नेता पर कार्रवाई को लेकर डीसी को मांग पत्र दिया। इस मौके पर पूर्व विधायक बलजीत सिंह जलालउस्मा, जोध सिंह समरा, दिलबाग सिंह, अमरजीत सिंह पंजवड़, गुरप्रीत वडाली, प्रभनेक सिंह गिल आदि मौजूद थे।
वहीं लुधियाना में भी दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ शिरोमणि अकाली दल बादल के कार्यकर्ताओं ने रोष प्रदर्शन किया।
Trending Videos
जिला देहाती प्रधान राजविंदर सिंह राजा लदेह ने कहा कि आप नेता ने सिख समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत की है, अब यह मामला सिर्फ राजनीतिक बहस तक सीमित नहीं रहा, बल्कि धार्मिक संगठनों और गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के विरोध का रूप ले चुका है। इसलिए सभी संगठनों को एक मंच पर आकर आप नेता आतिशी पर केस दर्ज करवाने तक संघर्ष करने से पीछे नहीं हटना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान शिअद के कौमी मीत प्रधान जत्थेदार स्वर्ण सिंह हरिपुरा ने कहा कि आप सरकार शिरोमणि अकाली दल के नेताओं और वर्करों से इतना डरती है कि रोष धरने की सूचना मिलने पर वर्करों को पुलिस ने घरों में नजरबंद कर दिया। अकाली नेताओं और वर्करों ने मिनी सचिवालय में आप सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और आप नेता पर कार्रवाई को लेकर डीसी को मांग पत्र दिया। इस मौके पर पूर्व विधायक बलजीत सिंह जलालउस्मा, जोध सिंह समरा, दिलबाग सिंह, अमरजीत सिंह पंजवड़, गुरप्रीत वडाली, प्रभनेक सिंह गिल आदि मौजूद थे।
वहीं लुधियाना में भी दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ शिरोमणि अकाली दल बादल के कार्यकर्ताओं ने रोष प्रदर्शन किया।
आतिशी के बयान पर भड़की भाजपा, जालंधर में प्रदर्शन
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी के विवादित बयान को लेकर जालंधर में भाजपा ने जोरदार धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान भाजपा जालंधर के वरिष्ठ नेताओं ने आम आदमी पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली विधानसभा में दिए गए बयान की सच्चाई को छिपाने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा है, लेकिन भाजपा इसे किसी भी सूरत में सफल नहीं होने देगी। नेताओं ने स्पष्ट कहा कि चाहे कितनी भी कोशिशें कर ली जाएं, सच्चाई को दबाया नहीं जा सकता।भाजपा नेता पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया सहित अन्य ने कहा कि हमारे गुरुओं के प्रति अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल पूरे पंजाब की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिस तरह से आतिशी ने विधानसभा में शब्दों का चयन किया, उससे पंजाब का हर वर्ग आहत और आक्रोशित है। भाजपा ने चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी गुरुओं का निरादर करेगा, उसे जनता के गुस्से का सामना करना ही पड़ेगा और पंजाब इस अपमान को कभी नहीं भूलेगा।
धरने के दौरान भाजपा नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस इस मामले में पूर्व दिल्ली मुख्यमंत्री को बचाने की भूमिका निभा रही हैं और एक तरह से उनके लिए टूल बनकर काम कर रही हैं। उन्होंने दो टूक चेतावनी दी कि इस तरह की राजनीति करने वालों को आने वाले समय में इसका भारी खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
मोगा में शिरोमणि अकाली दल का रोष प्रदर्शन
मोगा में शिरोमणि अकाली दल ने डीसी कार्यालय के बाहर दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ जोरदार रोष प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन जिला प्रधान निहाल सिंह, पूर्व जिला प्रधान तीर्थ सिंह मालहा तथा मोगा विधानसभा इंचार्ज मोगा संजीत सिंह सन्नी गिल की अगुवाई में किया गया।अकाली दल नेताओं ने कहा कि इस प्रकार के बयान सिख धर्म की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले हैं और इन्हें किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान शिरोमणि अकाली दल की लीडरशिप ने कहा कि गुरुओं के सम्मान से जुड़ा कोई भी अपमानजनक बयान पूरे सिख समाज के लिए अस्वीकार्य है। उन्होंने मांग की कि दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी अपने बयान पर तुरंत माफी मांगें तथा अपने पद से इस्तीफा दें। इस मौके पर अकाली दल नेताओं द्वारा गवर्नर के नाम एक मांग पत्र मोगा के डिप्टी कमिश्नर को सौंपा गया, जिसमें दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई।