{"_id":"65322f7d8635c99e4f0ce8f7","slug":"manager-of-famous-sufi-singer-sultana-nooran-received-threatening-call-2023-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab News: सूफी गायिका सुल्ताना नूरां से मांगी रंगदारी, कहा- पैसे नहीं दिए तो अंजाम भुगतने को तैयार रहें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Punjab News: सूफी गायिका सुल्ताना नूरां से मांगी रंगदारी, कहा- पैसे नहीं दिए तो अंजाम भुगतने को तैयार रहें
संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Fri, 20 Oct 2023 01:13 PM IST
सार
इसके बाद सुल्ताना के पति ने पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया गया है। मामला सामने आते ही पुलिस ने भी अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। हालांकि इस मामले को लेकर सुल्ताना नूरां ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है। जिस नंबर से मैनेजर को फोन आया था पुलिस उसे ट्रेस कर रही है।
विज्ञापन
नूरां सिस्टर्स।
- फोटो : फाइल
विज्ञापन
विस्तार
देश में नूरां सिस्टर्स और सूफी गायकी के लिए मशहूर सुल्ताना नूरा को जग्गू भगवानपुरिया गैंग के नाम से धमकी भरे मैसेज और फोन कॉल आई है। आरोपी ने पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी है। इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। अब पुलिस फोन नंबर को ट्रेस करने में जुट गई है। इसकी शिकायत सुल्ताना नूरां के पति ने पुलिस को दी है।
Trending Videos
आरोपियों ने मैसेज भेजे और फोन कर रंगदारी की मांग की। पैसे न देने पर आरोपियों ने अंजाम भुगतने की धमकी दी। सुल्ताना नूरां के फोन पर अज्ञात नंबर से मैसेज आया। इसमें आरोपी ने अपने आप को गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया का करीबी बताया और रंगदारी की मांग की। पीड़ित के मुताबिक मैसेज सुल्ताना नूरां के निजी फोन पर आया।
विज्ञापन
विज्ञापन
गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के खिलाफ हथियार तस्करी समेत कई मामले दर्ज हैं। वह इन दिनों जेल में बंद है। वहीं फोन नंबर को साइबर सेल को सौंप दिया गया है। पुलिस अब फोन नंबर की जांच में जुट गई है। बता दें कि पंजाब में इन दिनों रंगदारी मांगने के मामलों में इजाफा हुआ है। गैंगस्टरों के नाम से पंजाबी गायक, नेता और व्यापारियों से रंगदारी मांगी जा रही है। पुलिस कई मामलों का खुलासा भी कर चुकी है।