{"_id":"39bc9c4b86472d5cfd734f0742037183","slug":"mnali-tour-package-from-chandigarh","type":"story","status":"publish","title_hn":"मनाली जाने के इच्छुक लोगों के लिए ये पैकेज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मनाली जाने के इच्छुक लोगों के लिए ये पैकेज
ब्यूरो/अमर उजाला, चंडीगढ़
Updated Mon, 19 May 2014 11:14 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
अगर टैक्सी और बसों के माध्यम से मनाली जाने हैं तो आपको डेस्टिनेशन पर जाकर भटकने की आवश्यकता नहीं। आप यहीं से पैकेज बुक करवाएं और बिल्कुल टेंशन फ्री होकर मनाली जाएं।

Trending Videos
यह सुविधा देगा हिमालयन बुल्स। इस विमानन कंपनी की फ्लाइट चंडीगढ़ से कुल्लू की है और कंपनी ने हिमालयन हॉलीडेज के संग मिलकर मनाली के पैकेज निकाले हैं।
चंडीगढ़ से मनाली का तीन दिन चार रात का पैकेज 29999 रुपये का है। इस पैकेज में एयरक्राफ्ट का सफर, होटल में ठहरना, ब्रेकफास्ट, डिनर आदि शामिल है।
हिमालयन बुल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर बुद्धिप्रकाश ठाकुर ने बताया कि कुल्लू के भुंतर एयरपोर्ट से यात्रियों के संग एक टैक्सी होगी। जो कि उनको रोहतांग, सोलांग वैली तक सैर करवाकर लाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि आनलाइन टूर एंड ट्रैवल कंपनी के साथ कंपनी जल्द ही गठबंधन करने जा रही है। इससे पैकेज सस्ते मिलेंगे।
शिमला के लिए अभी सर्वे का दौर
हिमालयन बुल्स के एक अधिकारी ने कहा कि शिमला के लिए उड़ान की स्थिति स्पष्ट नहीं है। इसकी वजह यह है कि शिमला के लिए जाने वाले यात्रियों को कम से कम 45 मिनट पहले चेकइन के लिए आना होगा।
इसके बाद उनको एयरपोर्ट पर समय लगेगा। गंतव्य पर पहुंचने पर भी एयरपोर्ट पर यात्रियों को कम से कम आधा घंटे का समय लगेगा। ऐसे में यात्रियों का डेढ़ घंटा यूं ही व्यर्थ होगा।
टैक्सी में जाने पर यह है पैकेज
आप टैक्सी में मनाली जाते हैं तो आपको समय ज्यादा लगेगा। टैक्सी के लिए दस हजार रुपये तक चुकाना होगा। इसके अतिरिक्त होटल के लिए पंद्रह से बीस हजार रुपये में पैकेज मिलेगा। साइट सीन के लिए आपको अलग से टैक्सी लेनी होगी।
वहीं शिमला के लिए टैक्सी लेते हैं तो चार से सात हजार रुपये में मिलेगी और होटल भी तीन से चार हजार रुपये तक उपलब्ध होगा। ऐसी स्थिति में चार लोगों का टूर पंद्रह हजार रुपये में होगा।