सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Mohali: Bullets fired from training center of ITBP Bhanu hit plant in Derabassi

Mohali: ITBP भानू के प्रशिक्षण केंद्र से चलीं 18 गोलियां, साढ़े तीन किमी दूर जाकर प्लांट में लगीं

संवाद न्यूज एजेंसी, डेराबस्सी (मोहाली) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Thu, 16 Feb 2023 10:25 AM IST
विज्ञापन
सार

13 फरवरी की शाम को प्लांट का चौकीदार दफ्तर का एल्युमीनियम का दरवाजा बंद कर रहा था तभी अचानक दरवाजे पर आकर एक गोली लगी। चौकीदार गोली से बाल-बाल बचा। वह भागकर प्लांट के अंदर पहुंचा। इसके बाद एक-एक कर 18 गोलियां प्लांट में लगीं।  

Mohali: Bullets fired from training center of ITBP Bhanu hit plant in Derabassi
मौके पर जांच करते पुलिसकर्मी। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

डेराबस्सी के गांव निंबुआ में उद्योगों के कचरे का निस्तारण करने वाले निंबुआ ग्रीन फील्ड एसोसिएशन पंजाब के प्लांट में बीते 13 फरवरी की शाम एक के बाद एक 18 गोलियां लगने से दहशत फैल गई। पहले तो किसी को समझ नहीं आया कि गोलियां कहां से चल रहीं हैं। बाद में पता चला कि गोलियां साढ़े तीन किमी दूर पंचकूला के भानू स्थित आईटीबीपी के प्रशिक्षण केंद्र से आ रहीं हैं। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और आईटीबीपी के अधिकारियों को जानकारी दी गई।
loader
Trending Videos


विज्ञापन
विज्ञापन


13 फरवरी की शाम को प्लांट का चौकीदार दफ्तर का एल्युमीनियम का दरवाजा बंद कर रहा था तभी अचानक दरवाजे पर आकर एक गोली लगी। चौकीदार गोली से बाल-बाल बचा। वह भागकर प्लांट के अंदर पहुंचा। इसके बाद एक-एक कर 18 गोलियां प्लांट में लगीं। एक गोली प्लांट के अंदर मौजूद पेड़ पर भी लगी है। 10 के खोल बरामद हुए हैं। दरअसल, पंचकूला के गांव भानू में आईटीबीपी के प्रशिक्षण केंद्र में जवान शूटिंग की प्रेक्टिस करते हैं। 13 फरवरी की शाम भी जवान लंबी दूरी के हथियारों से फायरिंग कर रहे थे, इसी दौरान 18 गोलियां आकर प्लांट में लगीं। प्लांट के सहायक निदेशक आरएन जिंदल ने बताया कि उन्होंने तुरंत इसकी सूचना मुबारकपुर पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और आईटीबीपी के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी।

इस संबंध में एएसपी डॉ. दर्पण आहलूवालिया ने बताया कि आईटीबीपी के डीआईजी विवेक थपलियाल को मामले की जानकारी दी गई है। इंस्पेक्टर नवीन ने प्लांट में पहुंचकर जांच की। जांच में पता चला कि आईटीबीपी केंद्र में एक अधिसूचित रेंज है जहां नए जवान निशानेबाजी का प्रशिक्षण लेते हैं। लंबी दूरी के हथियारों से अभ्यास के दौरान गोलियां आकर निंबुआ प्लांट में लगीं। उन्होंने कहा कि आईटीबीपी के डीआईजी विवेक थपलियाल के परामर्श के बाद अब यह निर्णय लिया गया है कि प्रशिक्षण केंद्र के बाहर दीवार खड़ी की जाएगी। प्लांट के किनारे और केंद्र पर हरियाली बढ़ाई जाएगी और फायरिंग से पहले इसकी सूचना गांव के सरपंच और निंबुआ प्लांट के अधिकारियों को दी जाएगी। नए जवानों को इस रेंज में लंबी दूरी के हथियारों का अभ्यास करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed