{"_id":"6040eacc8ebc3ec86f6c0c39","slug":"mysterious-rain-of-money-in-a-house-in-hoshiarpur-of-punjab","type":"story","status":"publish","title_hn":"घर में अचानक होती है नोटों की बारिश, परेशान बैंक प्रबंधक थाने पहुंचा, कही ये बात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
घर में अचानक होती है नोटों की बारिश, परेशान बैंक प्रबंधक थाने पहुंचा, कही ये बात
संवाद न्यूज एजेंसी, होशियारपुर (पंजाब)
Published by: ajay kumar
Updated Thu, 04 Mar 2021 07:44 PM IST
विज्ञापन

प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : सोशल मीडिया
पंजाब के होशियारपुर जिले में रुपयों की बारिश का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक बैंक के प्रबंधक ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उसके घर की छत पर नोट गिर रहे हैं। अब तक 14 हजार रुपये गिर चुके हैं। उसने वो पैसे भी पुलिस को सौंप दिए हैं। पुलिस मामले को सुलझाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
विज्ञापन

Trending Videos
थाना माडल टाउन के प्रभारी करनैल सिंह ने बताया कि उनके पास हीरा कालोनी निवासी बैंक प्रबंधक ने शिकायत दी है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि 27 फरवरी को उनके मकान की छत पर करीब 520 रुपये मिले, इसके बाद डेढ़ हजार फिर आठ हजार रुपये मिले। अब तक 14 हजार रुपये गिर चुके हैं। उन्होंने बताया कि घटनास्थल की गहनता से जांच की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायतकर्ता मकान की पहली मंजिल पर रहता है। पहले मकान की छत पर पैसे गिरते थे। जब परिवार वालों ने घटनास्थल के इर्द गिर्द सीसीटीवी लगाए तो पैसे गैलरी के आसपास गिरने लगे। एक दिन मकान में एक गुब्बारा गिरा, जिसमें 500 के नोट थे।
थाना प्रभारी ने बताया कि घर में लगे सीसीटीवी की जांच की गई लेकिन उसमें कुछ ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी। इलाके में लगे अन्य सीसीटीवी के रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं। थाना मॉडल टाउन के प्रभारी करनैल सिंह ने कहा कि उक्त पहेली को जल्द सुलझा लिया जाएगा।