Chandigarh: सेक्टर 17 के बस अड्डे पर सुबह से नहीं आया पानी, शौचालय बंद, पैसेंजर बेहाल
संवाद न्यूज एजेंसी, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Mon, 15 Aug 2022 11:46 AM IST
विज्ञापन
सार
दो महीना पहले भी आईएसबीटी पर इसी प्रकार का संकट सामने आया था। दरअसल बस अड्डे पर जिस ट्यूबवेल से जलापूर्ति की जाती है वहां जेनरेटर सेट नहीं है। सुबह 11.30 बजे मोटर चलाई गई।

drinking water facilities
- फोटो : pixy bay