{"_id":"6704b6a387e174620c055ce8","slug":"nuh-election-result-2024-assembly-election-tahir-hussain-aftab-ahmad-2024-10-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nuh Election Result 2024: दो बड़े राजनीतिक घरानों में वर्चस्व की जंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nuh Election Result 2024: दो बड़े राजनीतिक घरानों में वर्चस्व की जंग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Tue, 08 Oct 2024 10:06 AM IST
सार
मुस्लिम बहुल इस हलके में शहरी क्षेत्रों में कांग्रेस व गांवों में इनेलो की हवा है। इस हवा में किसकी चिंगारी आग बनकर दूसरे के अरमानों को जलाती हैं, इस पर तस्वीर साफ नहीं है क्योंकि दोनों ही प्रत्याशी खुद इस हवा का आकलन नहीं कर पा रहे।
विज्ञापन
आफताब अहमद
- फोटो : फाइल
विज्ञापन
विस्तार
एक साल पहले नूंह हिंसा के कारण पूरे देश में चर्चा में आए नूंह में इस बार दो बड़े राजनीतिक घरानों में वर्चस्व की चिंगारी सुलग रही है। मुख्य मुकाबला यहां के कांग्रेस व इंडियन नेशनल लोकदल के प्रत्याशियों में ही है।
इनेलो से यासीन खानदान की चौथी पीढ़ी के ताहिर हुसैन अपनी राजनीतिक पारी शुरू करना चाहते हैं। उनके सामने कांग्रेस से वरिष्ठ नेता स्व. खुर्शीद अहमद के पुत्र और दो बार के विधायक व मंत्री रह चुके सीएलपी उपनेता आफताब अहमद हैं। भाजपा के टिकट से कुंवर संजय सिंह भी मैदान में हैं, लेकिन उनकी चर्चा कम है। मुस्लिम बहुल इस हलके में शहरी क्षेत्रों में कांग्रेस व गांवों में इनेलो की हवा है। इस हवा में किसकी चिंगारी आग बनकर दूसरे के अरमानों को जलाती हैं, इस पर तस्वीर साफ नहीं है क्योंकि दोनों ही प्रत्याशी खुद इस हवा का आकलन नहीं कर पा रहे।
एक्स फैक्टर : जीत का अंतर सबसे कम रहने की संभावना। कांग्रेस को पहली बार नूंह में मिल रही कड़ी चुनौती।
Trending Videos
इनेलो से यासीन खानदान की चौथी पीढ़ी के ताहिर हुसैन अपनी राजनीतिक पारी शुरू करना चाहते हैं। उनके सामने कांग्रेस से वरिष्ठ नेता स्व. खुर्शीद अहमद के पुत्र और दो बार के विधायक व मंत्री रह चुके सीएलपी उपनेता आफताब अहमद हैं। भाजपा के टिकट से कुंवर संजय सिंह भी मैदान में हैं, लेकिन उनकी चर्चा कम है। मुस्लिम बहुल इस हलके में शहरी क्षेत्रों में कांग्रेस व गांवों में इनेलो की हवा है। इस हवा में किसकी चिंगारी आग बनकर दूसरे के अरमानों को जलाती हैं, इस पर तस्वीर साफ नहीं है क्योंकि दोनों ही प्रत्याशी खुद इस हवा का आकलन नहीं कर पा रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक्स फैक्टर : जीत का अंतर सबसे कम रहने की संभावना। कांग्रेस को पहली बार नूंह में मिल रही कड़ी चुनौती।