{"_id":"66b368fe142c844bd805c5c1","slug":"opd-timing-change-in-gmch-32-chandigarh-2024-08-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"GMCH-32 की ओपीडी का समय बदला: नई समय सारिणी को देखकर आएं अस्पताल, इस दिन से लागू होगी नई टाइमिंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
GMCH-32 की ओपीडी का समय बदला: नई समय सारिणी को देखकर आएं अस्पताल, इस दिन से लागू होगी नई टाइमिंग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Wed, 07 Aug 2024 06:01 PM IST
सार
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल सेक्टर-32 चंडीगढ़ की ओपीडी के समय में बदलाव किया गया है। मरीजों को नई टाइमिंग के अनुसार ही अस्पताल आना होगा।
विज्ञापन
जीएमसीएच 32
- फोटो : https://gmch.gov.in/
विज्ञापन
विस्तार
चंडीगढ़ सेक्टर-32 के सरकारी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल (जीएमसीएच) में मरीजों को चेक करने के समय में बदलाव किया गया है। अस्पताल की ओपीडी का समय बदल गया है। अब मरीजों को नए समय सारिणी के अनुसार अस्पताल में आना होगा।
Trending Videos
प्रशासन की ओर से जारी नए आदेश के अनुसार जीएमसीएच-32 में ओपीडी पंजीकरण सुबह 8.00 से 11 बजे होगा। इससे पहले सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की ओपीडी के रजिस्ट्रेशन का समय सुबह 7.00 से 10 बजे तक होता था। ओपीडी रजिस्ट्रेशन का समय में एक घंटे का बदलाव किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, अब अस्पताल की तमाम ओपीडी में डॉक्टर सुबह 9.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक उपलब्ध रहेंगे। नए समय सारिणी के अनुसार ही ओपीडी में मरीजों का इलाज होगा। इससे पहले डॉक्टर ओपीडी में आठ बजे से मरीजों को देखना शुरू करते थे, लेकिन अब ओपीडी में इलाज के समय में भी एक घंटे का बदलाव किया गया है।
जीएमसीएच-32 की ओपीडी के रजिस्ट्रेशन और ओपीडी में इलाज के समय में जो बदलाव किए गए हैं वह 16 अगस्त से लागू होंगे। हाल फिलहाल 14 अगस्त तक पुराने समय के अनुसार ही मरीजों को रजिस्ट्रेशन और ओपीडी में आना होगा।