{"_id":"5e3963138e20d44a614239c9","slug":"over-half-a-dozen-vehicles-collide-amid-dense-fog-no-casualties","type":"story","status":"publish","title_hn":"पंजाबः राजपुरा में घनी धुंध के कारण रैपर बादशाह की कार हुई हादसाग्रस्त, बाल-बाल बचे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पंजाबः राजपुरा में घनी धुंध के कारण रैपर बादशाह की कार हुई हादसाग्रस्त, बाल-बाल बचे
अमर उजाला, राजपुरा(पटियाला)
Published by: ajay kumar
Updated Tue, 04 Feb 2020 06:35 PM IST
विज्ञापन

गायक बादशाह
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
घनी धुंध के कारण दिल्ली-अमृतसर मुख्य राजमार्ग पर सुबह एक मर्सिडीज कार में लुधियाना से दिल्ली जा रहे प्रसिद्ध रैपर और गायक बादशाह की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बादशाह की कार गहन धुंध के कारण सीधे ही बनाए जाने वाले पुल की पड़ीं स्लैबों में जाकर भिड़ गई। हादसे में बादशाह बाल-बाल बच गए लेकिन उनकी कार को काफी नुकसान हो गया।

Trending Videos
हादसे के बाद बादशाह किसी और गाड़ी से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। वहीं धुंध के कारण राजमार्ग पर 6 से अधिक वाहन आपस में टकरा गए। इन हादसों में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। मुक्तसर साहिब से चंडीगढ़ जा रहे यस बैंक के मुलाजिम नवप्रीत सिंह ने बताया कि धुंध काफी गहरी थी और वह धीरे धीरे कार चला रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पटियाला बाईपास से मुख्य राजमार्ग पर चढ़ने लगे तो गिद्दड़बाहा से अंबाला जा रहे सन्नत कुमार की गाड़ी ने उनकी कार को टक्कर मार दी। जिससे दोनों कारों को काफी नुकसान हो गया। राजपुरा-सरहिंद मार्ग पर एक बस और ट्रक भी आपस में टकरा गए।